The News Wall
साहस सच दिखाने की।

Patna: पांच साइबर अपराधी गिरफ्तार, 1 लाख रुपये नगद और कई दस्तावेज बरामद

- sponsored -

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

पटना- बजाज फाइनेंस और होम लोन दिलाने के नाम पर ठगी करनेवाले 5 लोगों को पटना पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया है. इन ठगों में दो महिला भी शामिल है. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक लाख कैश, कई बैंकों के एटीएम कार्ड, दर्जनों मोबाइल सहित आवश्यक कागजात बरामद किये हैं. खुलासा करते हुए पटना पूर्वी एसपी प्रमोद कुमार ने कहा कि इन अपराधियों में ज्यादातर नालन्दा के कतरी सराय के रहनेवाले हैं.

इन शातिरों के पास से पुलिस ने 1 लाख रुपय कैश, 1 बाइक, कुल 12 मोबाइल, 5 ATM कार्ड, एक प्रिंटर और एक शराब की बोतल बरामद किया है। शातिरों से हुई पुलिस की पूछताछ और आगे की पड़ताल में पता चला कि कॉल और मैसेज के लिए जिन मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल किया जा रहा था। वो फर्जी नाम-पते पर खरीदे गए थे। अधिकांश सीमकार्ड पश्चिम बंगाल से खरीदे गए हैं। फर्जी नाम-पता वाले एक सीमकार्ड को 8 हजार रुपए की कीमत देकर खरीदा गया था।

विज्ञापन

विज्ञापन

इसी तरह फर्जी नाम-पते पर ATM सहित सभी बैंक अकाउंट को 60 हजार से लेकर 1 लाख रुपए तक की कीमत देकर इन शातिरों ने खरीदा था। ठगी के रुपए इन्हीं अकाउंट्स में मंगाए जाते थे। जिस व्यक्ति से लोन देने और उसके प्रोसेसिंग चार्ज के नाम पर रुपए ठगे जाते थे, उनका मोबाइल नंबर भी रुपए आते ही ब्लॉक कर दिया जाता था। थानेदार ने अपने बयान पर FIR दर्ज कर इन्हें जेल भेज दिया है।

पूर्वी एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि साइबर अपराध का मुख्य सरगना गुलशन है, जिसने दोस्तों के साथ मिल कर पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के मलाही पकड़ी में एक फ्लैट में 2 बीएचके में ऑफिस बना रखा था. जिसमें 3 लड़के और दो युवतियों के साथ डार्क नेट के जरिये बिहार सहित देश के अन्य बड़े राज्यों में लोगों से बजाज फाइनेंस सहित अन्य बैकों में पर्सनल लोन दिलाने के नाम पर ठगी करता था. पकड़ में आये साइबर ठगों के पास से 183 पन्नों का दस्तावेज, एक लाख कैश, कई बैंकों के एटीएम कार्ड सहित दर्जनों मोबाइल पुलिस ने बरामद किये हैं. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. इस गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश के लिए पुलिस जुटी है.

 

 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

ADVERTISMENT

ADVERTISMENT

- Sponsored

- Sponsored

Comments are closed.