The News Wall
साहस सच दिखाने की।

Patna: पटना के फैटिसिया वाटर पार्क में रंग-गुलाल के साथ लोगों पर बरसने लगी चप्पलें, हवाई फायरिंग

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

पटना- पटना के वाटर पार्क में होली के अवसर पर आयोजित एक कार्यकम में विवाद होने के कारण मामला इतना बढ़ गया कि डांस करते-करते लोग एक-दूसरे को चप्पल मारने लगे. रंगगुलाल की जगह लोगों पर चप्पले बरसने लगी. मामला बढ़ा तो आयोजकों ने इसे रोकने के लिए हवाई फायरिंग कर दी. मामला गोपालपुर थाना क्षेत्र के संपतचक स्थित फैटिसिया वाटर पार्क का है, जहां लोग होली खेलने पहुंचे थे.

गोपालपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और हल्का बल का प्रयोग करते हुए लोगों को शांत कराया. इसके बाद आयोजन को बंद करा दिया गया. फायरिंग की आवाज सुनने के बाद अफरा-तफरी मची रही. लोग भागने लगे. गोपालपुर थानाध्यक अभिषेक रंजन ने बताया कि वाटर पार्क में हंगामा की सूचना पर पुलिस टीम वहां गयी थी. मामले की जांच की गयी. जांच में फायरिंग जैसी कोई बात सामने नहीं आयी है. सबको समझा का शांत करा दिया गया है.

विज्ञापन

विज्ञापन

दरअसल होली की मस्ती के दौरान एक लड़के ने दोस्त की चप्पल पानी में फेक दी. जवाब में उसके दोस्त ने भी उसकी चप्पल पानी में फेकी. इसके बाद सभी एक-दूसरे की चप्पल पानी में फेकने लगे. देखते ही देखते दो गुट बंट गये और एक-दूसरे पर चप्पल फेकने लगे. वाटर पार्क में 1500 से अधिक लड़के-लड़की मौजूद थे. इस घटना को रोकने की आयोजको ने खूब कोशिश की. लोगों को माइक के जरिये कहा गया, पर लोग नहीं माने. बाद में हवाई फायरिंग कर मामले को शांत करा दिया गया.

एक-दूसरे पर चप्पल चलाने की वजह से पूरा वाटर पार्क चप्पलों से भर गया. जिस पानी में टमाटर, गुलाल व रंग थे, वहां चारों ओर चप्पल ही चप्पल दिख रहे थे. मामला शांत होने के बाद सभी चप्पल खोजने में लग गये. चप्पल चलाने की घटना का वीडियो भी सामने आया है.

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored

- Sponsored

ADVERTISMENT

ADVERTISMENT

Comments are closed.