Patna: बिहार में भी हटेगा मंदिर-मस्जिद से लाउडस्पीकर, मंत्री जनक राम ने कहा- धर्म कभी भी कानून से बड़ा नहीं होता है
पटना- अब बिहार में भी मंदिर-मस्जिद से लाउडस्पीकर हटाया जायगा. मंत्री जनक राम ने मंदिर और मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने को लेकर कहा है कि कानून से बड़ा धर्म नहीं है। कानून से देश और प्रदेश चलता है। यूपी में ये कानून लागू हुआ है तो इसका असर बिहार में भी पड़ेगा।
उन्होंने शुक्रवार को कहा कि अगर बिहार में ये कानून आया तो यहां से भी हटेगा। इस बात पर केंद्र के नेता और राज्य के नेता और मुख्यमंत्री आपस में मिलकर बातचीत करेंगे। क्योंकि, ध्वनि प्रदूषण से बचने का यही उपाय है।
इन दिनों बिहार में नीतीश और तेजस्वी यादव के बहुत चर्चे हो रहे हैं. कहा तो यहां तक भी जा रहा है कि अब बिहार का राजनीतिक समीकरण बदल सकता है. बीजेपी के नेता और बिहार सरकार के मंत्री जनक राम ने इस पर भी अपनी चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा कि ये एनडीए के संस्कार है। एनडीए अपने बेटे और भतीजे को सम्मान देती है।

विज्ञापन
नीतीश कुमार ने सम्मान देने का काम किया है। तेजस्वी यादव बिहार के नेता प्रतिपक्ष हैं। नीतीश कुमार पूरे बिहार के मुख्यमंत्री है तो मुख्यमंत्री ने विपक्ष के नेता को सम्मान दिया है। लेकिन, अगर राजद के कुछ लोग इस बात को लेकर ख्याली पुलाव पका रहे हैं तो ऐसा नहीं करे। बिहार की जनता जनार्दन ने एनडीए को मौका दिया है। एनडीए की सरकार पूरे पांच साल तक चलेगी।
Bihar: दबंगों ने जूनियर इंजीनियर को बन्दूक की बट से पीट-पीटकर किया अधमरा, जाँच में जुटी पुलिस
Comments are closed.