पटना- राजधानी पटना में तीन बहनें एक साथ लापता हो गयी हैं. बहनों के एक साथ लापता होने की यह सनसनीखेज खबर मनेर से है। तीनों बहनें मनेर के ग्यासपुर से रहस्यमय तरीके से लापता हो गई हैं। तीनों बहनों की उम्र 13 से 18 साल के बीच है।
तीनों बहनों के एक साथ लापता होने से परिजनों में कोहराम मच गया है। बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर लड़कियों की मां ने उनकी पिटाई कर दी थी। आशंका जताई जा रही है कि तीनों बहनें गुस्सा होकर घर से कहीं चली गई हैं। तीनों बहनों का सुराग नहीं मिलने से उनके माता-पिता और परिवार के लोग काफी परेशान हैं।

विज्ञापन
जानकारी के मुताबिक तीनों बहनों के लापता होने के बाद परिजनों ने उनकी काफी खोजबीन की लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला। जिसके बाद परेशान परिजनों ने मनेर थाने में तीनों बहनों की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया। तीनों बहनों को आखरी बार मनेर के अहियापुर ग्यासपुर में एक साथ देखा गया था। बड़ी लड़की मैट्रिक पास कर चुकी है जबकि दूसरी लड़की 8वीं में और तीसरी 5वीं की छात्राएं हैं।
बताया जा रहा है कि तीनों ने गांव में ही आधार कार्ड के जरिए खाते से पैसा निकाला था। पुलिस की मानें तो थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और लापता लड़कियों की तलाश की जा रही है। इधर, एक साथ तीनों बहनों के लापता होने से परिजन इस बात से सहमे हुए हैं कि कहीं तीनों गलत लोगों के हाथ न लग जाएं।
Comments are closed.