पटना- राजधानी पटना के मोकामा थाना में पदस्थापित दारोगा प्रभात रंजन की हार्ट अटैक से मौत हो गई. रोहतास जिले के मूल निवासी प्रभात रंजन 2009 बैच के दारोगा थे. बताया जा रहा है कि प्रभात रंजन की आज तबीयत अचानक खराब हो गयी.
मोकामा थाना के सहयोगी पुलिसकर्मियों ने उनको नाजरेथ अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उनकी मौत हो गयी. लोकप्रिय दारोगा प्रभात रंजन की मौत की खबर सुनकर बाढ़ अनुमंडल के तमाम अधिकारियों और आम लोग भी अस्पताल पहुंच गए. इस घटना के बाद इलाके में मातम पसर गया.

विज्ञापन
मिली जानकारी के मुताबिक प्रभात रंजन 2009 बैच के अधिकारी थे. वो काफी मिलनसार थे और लेगों की समस्याओं को सुलझाने में भरपूर सहायता करते थे. दारोगा प्रभात रंजन की मौत से इलाके के लोगों में भी मायूसी छा गयी है.
लोगों का कहना है की वो हमेशा आमजनों की शिकायतों का निपटारा बखूबी करते थे. उनसे अपराधियों के बीच डर था. कोई भी क्रिमनल उनके इलाके में अपराध करने से खौफ खाता था. इस घटना की सूचना परिजनों को दे दी गयी है. घर-परिवार को जैसे ही यह दुखद सामाचार मिली, परिजनों में चीख-पुकार मच गई. परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है.
Comments are closed.