IAS अधिकारी आनंद किशोर को पटना हाईकोर्ट में लगी फटकार, कोर्ट ने पूछा- ‘क्या आप सिनेमा हॉल में हैं, वीडियो वायरल
पटना- बिहार सरकार में आवास एवं शहरी विकास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर को पटना हाईकोर्ट के जज ने कड़ी फटकार लगाई है. शुक्रवार को जज पीबी बजंथरी ने उनसे तल्ख लहजे में पूछा कि आपको नहीं पता कि कोर्ट में आईएएस ऑफिसर का ड्रेस कोड क्या होता है. क्या वह किसी सिनेमा हॉल में आए हैं? इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
जज पीबी बजंथरी ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आनंद किशोर को अनुचित ड्रेस में देख उनसे पूछा कि क्या उन्होंने मसूरी में सिविल सेवा प्रशिक्षण संस्थान में भाग नहीं लिया था? अधिकारी जज के सवाल का जवाब तराशते नजर आए. ज्यादातर समय बस वहीं खड़े होकर जज की बात सुन रहे थे. इस बीच जज ने फिर पूछा, ‘क्या आपको लगता है कि यह एक सिनेमा हॉल है? आप नहीं जानते कि आपको किस ड्रेस कोर्ड में अदालत में पेश होना है? कम से कम कोट, और कॉलर तो खुला नहीं होना चाहिए.’ हाईकोर्ट के जज द्वारा आनंद किशोर को लगाई जा रही फटकार का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो क्लिप में हाई कोर्ट के जज को सीनियर आईएएस अधिकारी को फटकारते हुए देखा जा सकता है. आईएएस अधिकारी सफेद शर्ट में हैं, जिनका कॉलर बटन खुला है और बिना ब्लेजर के सुनवाई के लिए आए थे. जज ने अनुचित ड्रेसकोड में देख आनंद किशोर से पूछा कि क्या उन्होंने मसूरी में सिविल सेवा प्रशिक्षण संस्थान में भाग नहीं लिया था.
Comments are closed.