The News Wall
साहस सच दिखाने की।

Bihar: संदेश थाना प्रभारी और पालीगंज के पूर्व सीओ के घर EOU की रेड, पटना से लेकर गया तक छापेमारी

- sponsored -

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

पटना- बालू के अवैध खनन और गैर कानूनी व्यापार में सरकारी मुलाजिमों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है. इसी कड़ी में आर्थिक अपराध इकाई की टीम बुधवार को दो सरकारी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की है. आर्थिक अपराध इकाई की टीम पटना के पालीगंज के तत्कालीन अंचलाधिकारी राकेश कुमार और भोजपुर के संदेश के पूर्व थानाध्यक्ष पंकज कुमार के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. आय से अधिक संपत्ति मामले में डीएसपी स्तर के अधिकारियों के नेतृत्व में पटना से लेकर गया तक चार ठिकानों पर छापेमारी चल रही है.

आर्थिक अपराध इकाई के डीएसपी के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई. बुधवार सुबह में ही गया स्थित संदेश थाना के थानेदार के कॉटन मिल खरखुरा स्थित आवास पर रेड पड़ी. आर्थिक अपराध इकाई घंटों थानेदार पंकज कुमार के आवास पर कार्रवाई में जुटी रही.

मिली जानकारी के अनुसार, 13 अप्रैल को सुबह 6 बजे से दोपहर के 2 बजे तक करीब 9 घंटे तक छापामारी के बाद आर्थिक अपराध इकाई की टीम की कार्रवाई पूरी हुई. हालांकि कई अहम दस्तावेज टीम ने बरामद किए हैं, जिसे लाल पोटली में बांधकर आर्थिक अपराधी की टीम ले गई है. वहीं, अभी भी गुरारू प्रखंड स्थित थानाध्यक्ष के आवास पर आर्थिक अपराध इकाई की एक टीम कार्रवाई कर रही थी.

विज्ञापन

विज्ञापन

इधर, गया शहर के रामपुर थाना अंतर्गत शास्त्रीनगर में रहे पालीगंज के पूर्व सीओ राकेश कुमार के आवास पर भी ही आर्थिक अपराध की टीम की छापेमारी की खबर है. हालांकि अभी इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.

गौरतलब है कि आर्थिक अपराध इकाई ने संदेश थाना के थानेदार पंकज कुमार के खिलाफ केस दर्ज किया है. इसके बाद बुधवार को राज्य के विभिन्न जिलों में स्थित उनके निजी आवासों पर दबिश दी गई. फिलहाल घंटों चली आर्थिक अपराध इकाई की कार्रवाई के बाद बरामदगी के संबंध में कोई जानकारी आर्थिक अपराध इकाई की टीम के द्वारा नहीं दी गई है.

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored

- Sponsored

ADVERTISMENT

ADVERTISMENT

Comments are closed.