पटना- शुक्रवार को यूपी से बिहार आ रहे एक पार्सल वाहन से बिहटा पुलिस ने 40 लाख रुपए की अंग्रेजी शराब जब्त की गयी है. मद्य निषेद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि यूपी से शराब की बड़ी खेप बिहटा के रास्ते पटना जा रही है.

विज्ञापन
इसी सूचना के आधार पर बिहटा पुलिस ने नाकेबंदी की. बिहटा-आरा मुख्य मार्ग के समीप सफेक्स एक्सप्रेस लॉजिस्टिक पार्सल वाहन की जांच की गयी तो उसमें लगभग 40 लाख रुपए की अंग्रेजी शराब बरामद हुई. शराब बरामदगी के बाद मौके से चालक एवं उपचालक को गिरफ्तार किया गया है. उसकी पहचान की जा रही है. पार्सल वाहन का नम्बर यूपी का है.
थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि जांच के दौरान लगभग 250 काटून अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है. जिसका बाजार मुख्य लगभब 40 लाख रुपये बताया जा रहा है. चालक से पूछताछ की जा रही है. उनसे मिली जानकारी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
Comments are closed.