Danapur: स्टेशन पर खड़ी दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी ट्रेन के इंजन पर चढ़ गया सिरफिरा, करंट की चपेट में आने से झुलसा
पटना- दानापुर में एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। एक युवक ने दानापुर स्टेशन पर खड़ी ट्रेन के ऊपर चढ़कर उसका बिजली का तार छू लिया। दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के इंजन के ऊपर चढ़कर विक्षिप्त युवक के बिजली के तार को छूते ही एक जोरदार धमाका हुआ। युवक इंजन के ऊपर ही गिर पड़ा।

विज्ञापन
स्टेशन परिसर में अफरातफरी का माहौल बन गया। इसका वीडियो भी सामने आया है। पड़ताल करने पर पता चला कि यह वीडियो रविवार शाम का है। घायल युवक चैनपुर बेगूसराय का रहने वाला रविदास का पुत्र संतोष दास है। फिलहाल घायल युवक की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।
रेलवे कर्मचारी शशि कुमार ने बताया कि इंजन पर एक युवक जलकर तड़प रहा था। लोग वीडियो बना रहे थे। उसकी मदद के लिए कोई तैयार नहीं था। इसके बाद मैं बिना कुछ सोचे रेलवे इंजन पर चढ़ गया। इसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद युवक को बचाया। इसके बाद उसे नीचे खींचकर उतारा। RPF की मदद से उसे रेलवे हॉस्पिटल में भर्ती करवा। यहां पर उसकी हालत गंभीर होने पर उसे PMCH भेज दिया गया है।
Comments are closed.