पटना- एनसीबी ने पटना में गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की है. करीब 1 करोड़ से अधिक का नशीला पदार्थ जब्त किया है. इसमें 620 ग्राम हेरोइन, 1.130 किलो लाइट ब्राउन कलर का सूखा केमिकल पाउडर और 850 ग्राम लाइट ब्राउन कलर के पत्थर के टुकड़े और 580 ग्राम डीप ब्राउन कलर के स्टोन पाउडर शामिल हैं.
बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गयी है. इस मामले में एनसीबी की टीम ने 2 लोगों को गिरफ्तार भी किया है. जिसमें अगमकुआं थाना के तहत शीतला कॉलोनी का रहने वाला बबलू साह उर्फ बबलू डांगर और उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के बेमुआ गांव का रहने वाला प्रमोद कुमार शामिल है। राजधानी के अंदर नशीला कारोबार करने वालों में गिरफ्तार किया गया बबलू साह बड़ा पैडलर है। ये बड़े स्तर पर नशीले पदार्थ की खेप को मंगवाता है। फिर उसे छोटे-छोटे पुड़ियों में भरता है और अलग-अलग एरिया में उसकी सप्लाई करवाता है।

विज्ञापन
लंबे वक्त से वो इस धंधे को कर रहा है। अब इससे पूछताछ चल रही है। इसके कनेक्शन को खंगाला जा रहा है। NCB की टीम इनके रुपयों के ट्रांजक्शन को भी खंगालने में जुटी है।
Comments are closed.