पटना- पटना सिटी के अगम कुआं इलाके में अपराधियों ने गुरुवार को दिनदहाड़े एक युवक को गोलियों से भून डाला। इस गोलीबारी में युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। आसपास के दुकानदारों ने घटना के विरोध में अपनी-अपनी दुकानें बंद कर प्रशासन के प्रति आक्रोश जताया। अगम कुआं थाना क्षेत्र की छोटी पहाड़ी के पास गुरुवार को अपराधियों ने राहुल कुमार नामक युवक को गोलियों से भून डाला।
लोगों ने बताया कि अपराधियों ने राहुल कुमार को 4 गोलियां मारी। घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना अगम कुआं थाने को दी। मौके पर पहुंचकर थाने में शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए NMCH भेज दिया। घटना की पुष्टि करते हुए अगम कुआं थाना प्रभारी अभिजीत कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।

विज्ञापन
हत्या के कारण पूछे जाने पर उन्होंने स्पष्ट कहा कि अभी इस मामले में पुलिस तहकीकात कर रही है और जब तक कुछ स्पष्ट नहीं हो पाएगा। तब तक कुछ बोल पाना जल्दबाजी होगी।
Comments are closed.