पटना- जातीय जनगणना कराने को लेकर एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा- ‘तेजस्वी यादव को भी बताया है कि जल्द ऑल पार्टी मीटिंग बुलाएंगे और सभी दलों की सहमति के बाद इसे अंतिन रूप दिया जाएगा.’ मुख्यमंत्री ने कहा सभी दल के नेता को बुलाएंगे और अपने राज्य में कैसे किया जाए सबसे सुझाव लेंगे और फिर सब के सुझाव पर कैबिनेट से अनुमति लेकर शुरू कराएंगे. बता दें कि बिहार में जातीय जनगणना को लेकर पिछले दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की मुलाकात हुई थी.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुद्धा स्मृति पार्क में पत्रकारों से बातचीत करते हुए जातीय जनगणना और कैबिनेट विस्तार को लेकर बयान दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि तेजस्वी यादव मिले थे तो उनको भी बताया था. बीच में कोरोना आ गया, फिर चुनाव भी हो गया, लेकिन अब जल्द ही बैठक करेंगे. सबकी सहमति से बातचीत कर जल्द ही तिथि तय करेंगे. ज्यादा समय अब नहीं लगेगा. बिहार में कास्ट सेंसस को लेकर जो कुछ भी करना है अधिकारियों से बातचीत हो रही है लेकिन एक बार बैठक हो जाएगी तो सबकी सहमति से उसे अंतिम रूप दिया जाएगा. मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि जब होगी तो आप लोग को पता चल ही जाएगा.

विज्ञापन
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जातीय जनगणना राज्य सरकार की ओर से कराए जाने की बात पहले भी कही थी और इसके लिए सर्वदलीय बैठक बुला कर फैसला लेने की बात भी कही थी. एक बार फिर से सीएम ने अपनी बात दोहरायी है. हालांकि की केंद्र सरकार ने पहले ही साफ कर दिया है कि जातीय जनगणना नहीं करायी जाएगी. ऐसे में सीएम के इस बयान से एक बार फिर बिहार की सियासत में भूचाल आने की आशंका जाहिर की जा रही है.
Comments are closed.