पटना- बिहार के सीएम नीतीश कुमार दिल्ली से वापस लौट आये हैं. वापस आते ही वे राबड़ी आवास पहुंचे. जहां उन्होंने आरजेडी प्रमुख लालू यादव से मुलाकात की. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने तीन दिवसीय दिल्ली दौरे के बाद पटना पहुंचे हैं. लालू यादव से मुलाकात के बाद उन्होंने मीडिया को बताया जि वे विपक्षी दलों को एकजुट करने में लगे हुए हैं और कहीं न कहीं दिल्ली यात्रा सफल रही है.
वहीं भाजपा पर उन्होंने जमकर हमला बोला। नीतीश कुमार ने आगे कहा कि भाजपा के लोगों ने देश को बर्बाद करने का काम किया है. हम विपक्षी दलों को एकजुट करने का काम कर रहे हैं. हमें उम्मीद है कि बहुत जल्द विपक्ष के लोग एकजुट होंगे. भाजपा के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं उसमें सब साथ देंगे. प्रधानमंत्री के उम्मीदवार पद पर कौन होगा इसका निर्णय दो-तीन महीने के अंदर हो जाएगा. फिलहाल हम पीएम उम्मीदवरा नहीं है. राज्य के विकास का काम कर रहे हैं, देश के विकास के लिए भी काम करेंगे. हमलगो काम करने वाले हैं. प्रचार-प्रसार नहीं करते हैं,

विज्ञापन
उन्होंने भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें बोलने दीजिए, जितना ज्यादा बोलेंगे, भाजपा में उन्हें उतना ज्यादा जगह मिलेगा. उनके बोलने से हमें कोई दिक्कत नहीं है. विपक्षी दलों को एकजुट करना हमारा उद्देश्य है. अटल बिहारी वाजपेई वाली बीजेपी अब नहीं रही. अब भाजपा बदल गया है, नीति बदल गयी है. उसके खिलाफ हम लड़ेंगे और हम प्रधानमंत्री के उम्मीदवार नहीं है.
गौरतलब है कि नीतीश कुमार तीन दिवसीय दिल्ली दौर पर थे. वहां पर वो विपक्षी दलों के सभी बड़े नेताओं से मुलाकात की. वो उन सभी दलों को एक मंच पर लाना चाहते हैं जो भाजपा के विरोधी हैं या उनके साथ मिलकर काम नहीं करते. जेडीयू की हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भी पार्टी ने देश भर में विपक्षी दलों को एकजुट करने को लेकर जमीन तैयार करने और विभिन्न दलों के नेताओं से मिलने के लिए नीतीश कुमार को अधिकृत किया गया था. इधर, जेडीयू भी उन्हें लोकसभा चुनाव 2024 के लिए विपक्ष के राष्ट्रीय चेहरे के तौर पर पेश कर रही है.
Comments are closed.