Patna: भोला यादव के बाद CBI ने हृदयानंद चौधरी को किया गिरफ्तार, लालू की बेटी को जमीन गिफ्ट करने का आरोप
पटना- रेलवे नौकरी घोटाला मामले में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है. लालू प्रसाद यादव के करीबी रहे भोला यादव की गिरफ़्तारी के बाद सीबीआई ने हृदयानंद चौधरी को गिरफ्तार किया है. हृदयानंद चौधरी पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल पर कार्यरत है. हृदयानंद का संबंध गोपालगंज के इटवा गांव से बताया जा रहा है.
गोपालगंज जिले के उचकागांव थाना क्षेत्र के इटवा गांव निवासी रेलकर्मी हृदयानंद चौधरी ने राजद सुप्रीमो लालू यादव की बेटी हेमा यादव को अपनी भावनात्मक बहन बताकर उन्हें जमीन गिफ्ट की थी. यह बयान खुद रेलकर्मी हृदयानंद चौधरी के बड़े भाई देवेंद्र चौधरी का ने दिया था. मई 2022 को सीबीआई की चार सदस्यीय टीम को पूछताछ के दौरान उन्होंने यह जानकारी दी थी. उस दौरान सीबीआइ की टीम ने घर की तलाशी के बाद कई कागजात ओर पासबुक जब्त की थी.

विज्ञापन
इससे पहले, केंद्रीय जांच एजेंसी ने बुधवार को पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के तत्कालीन ओएसडी भोला यादव को नौकरी के लिए जमीन लेने के मामले में गिरफ्तार किया है. भोला यादव 2004 से 2009 के बीच लालू प्रसाद के ओएसडी थे. जांच के दौरान उसकी भूमिका सामने आई. सीबीआई ने भोला यादव के पटना और दरभंगा के चार ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया.
Comments are closed.