Patna: तत्कालीन रानी तालाब थानाध्यक्ष सतीश कुमार सिंह के ठिकानों पर EOU की रेड, बालू माफियाओं से सांठगांठ का है आरोप
पटना- आय से अधिक संपत्ति के मामले में तत्कालीन रानी तालाब थानाध्यक्ष सतीश कुमार सिंह के आवास पर छापेमारी चल रही है. भोजपुर और पटना के आवास पर आर्थिक अपराध इकाई रेड डाला है. सतीश कुमार सिंह पर बालू माफिया से साठगांठ कर काली कमाई अर्जित करने का आरोप है.
आर्थिक अपराध इकाई को उसके विरुद्ध गैरकानूनी धंधे से संदिग्ध भूमिका की बात प्रकाश में आई थी. उनके द्वारा आय से अधिक संपत्ति अर्जित किए जाने के संबंध में सूचना प्राप्त हुई थी. जिसके बाद ईओयू ने सतीश कुमार सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर पटना और भोजपुर में छापेमारी करनी शुरू की. भोजपुर कोइलवर के कुलहड़िया थाना स्थित सतीश कुमार सिंह के आवास और राजधानी पटना के सैनिक कॉलोनी गोला रोड स्थित उनके एक घर पर ईओयू की छापेमारी चल रही है.

विज्ञापन
अवर निरीक्षक सह तत्कालीन थानाध्यक्ष रानी तालाब सतीश कुमार सिंह की भूमिका संदिग्ध पाये जाने के बाद इसका सत्यापन कराया गया. आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप सही पाया गया. आर्थिक अपराध थाना में उसके खिलाफ 14/2022, 29 मार्च को दर्ज कर खिलाफ सर्च वारंट जारी किया गया. इसके बाद आर्थिक अपराध इकाई द्वारा पुलिस उप अधीक्षक के नेतृत्व में टीम गठित कर पुलिस अवर निरीक्षक के पटना स्थित मकान और भोजपुर आवास में छापेमारी हुई है.
गौरतलब है कि आर्थिक अपराध इकाई पटना की विशेष टीम ने अवैध बालू खनन और गैर कानूनी व्यापार के संबंध में 12 बिचोली और राज्यसभा जिला स्तरीय पदाधिकारी कर्मियों की भूमिका का सत्यापन और आसूचना संकलन किया जा रहा है. इसी कड़ी में सतीश कुमार सिंह के खिलाफ भी बालू के धंधे में संलिप्त होकर काफी धन अर्जित किए जाने का साक्ष्य प्राप्त हुआ है.
Comments are closed.