Purnia: नीतीश और लालू से आपको डरने की जरूरत नहीं..मोदी सरकार साथ है- अमित शाह
पटना- अपने दो दिवसीय सीमांचल दौरे के दौरान शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्णिया में जन भावना रैली को संबोधित किया। इस दौरान अमित शाह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर जमकर हमला बोला। इस दौरान लालू राज और जंगलराज की चर्चा की।
अमित शाह ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सीमांचल में आया हूं तो लालू नीतीश के पेट में दर्द हो रहा है. लालू और नीतीश से डरना मत ऊपर मोदी सरकार है. पूर्णिया में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सभा को संबोधित करते हुए पूरे आधे घंटे तक सीएम नीतीश और राजद सुप्रीमो लालू यादव पर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों को लेकर नीतीश कुमार पर हमला किया तो कई बातों का लालू नीतीश से जवाब मांगते भी नजर आए.

विज्ञापन
पूर्णिया में जन भावना रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा था कई ऐसे लोग हैं जिन्हें नीतीश धोखा दिया है। जार्ज फर्नांडिस, शरद यादव, रामविलास पासवान, जीतन राम मांझी जैसे लोगों को भी नीतीश ने नहीं छोड़ा। अब बीजेपी को धोखा देकर लालू के गोद में जाकर बैठ गये हैं। अमित शाह ने लालू को चेताते हुए कहा कि आप भी याद रखिएगा लालू जी कल के डेट में कहीं आपको भी छोड़कर नीतीश कुमार कांग्रेस का दामन ना थाम लें।
Comments are closed.