पटना- देशभर में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. कोरोना वायरस के चौथी लहर की आहट शुरू हो गई है. इसी बीच शुक्रवार को पटना के एक निजी अस्पताल में एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गई. कोरोना मरीज अर्जुन प्रसाद पटना के एक निजी अस्पताल में बीते 5 दिनों से भर्ती थे और उन्हें चेस्ट इनफेक्शन था.
बताया जाता है कि अर्जुन प्रसाद की तबीयत अधिक बिगड़ने पर परिजन उन्हें पटना से दिल्ली ले जाने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन इसी बीच उन्होंने अस्पताल में दम तोड़ दिया. प्रदेश में कोरोना संक्रमण के चौथी लहर की आहट के बीच इस मौत से स्वास्थ्य विभाग में हड़कम मच गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी तरह अलर्ट मोड में है, बिहार सरकार ने अधिक से अधिक जांच का निर्देश दिया हैं.

विज्ञापन
बता दें कि इससे पहले राजभवन के एक अधिकारी की भी शुक्रवार को कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. दो बार इनकी जांच कराई गई. पहली रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दोबारा जांच कराया गया, जिसमें रिपोर्ट दोबारा पॉजिटिव आई. इसके बाद से अधिकारी के संपर्क में आए लोगों कि स्वास्थ्य विभाग कांटेक्ट ट्रेसिंग कर रही है. उनके संपर्क में आए लोगों की कोरोना जांच कराई जा रही है. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है.
जानकारी के अनुसार, पिछले 24 घंटे में बिहार में 109078 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. जिसमें 2 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. प्रदेश में एक्टिव मामलों की संख्या अभी के समय 31 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर बाहर से आने वालों की जांच पर विशेष नजर रखी जा रही है.
Comments are closed.