Nalanda: शराबी पति की करतूत, बेटा नहीं होने पर पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला, 4 साल की बच्ची बोली- शराब पीकर आए, लाठी से मारकर भाग गए
नालंदा- एक शराबी युवक ने पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। दंपती की 4 साल की बच्ची ने वारदात की पूरी कहानी बताई है। मासूम ने कहा कि पापा ने मम्मी को मार डाला। मृतका की पहचान कौशल यादव की (26) वर्षीया पत्नी प्रियंका देवी के रूप में हुई है। हत्या की सूचना पर पहुंची रहुई थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। रहुई थाना अध्यक्ष सीमा कुमारी ने बताया कि अभी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। घटना के बाद पति मौके से फरार है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
परिजनों के अनुसार बीती रात कौशल शराब के नशे में घर पहुंचा और बेटा पैदा नहीं होने का ताना देकर पत्नी को लाठी-डंडे से बुरी तरह से पीटने लगा। इस दौरान प्रियंका की मौत हो गई। कौशल यादव ने ससुराल फोन कर प्रियंका की मौत की जानकारी दी और खुद वहां से फरार हो गया। मायके वाले प्रियंका के ससुराल पहुंचे तो बच्ची ने घटना के बारे में आंखों देखा हाल बताया कि कैसे उसकी मां को उसके पिता ने नशे की हालत में लाठी से पीटकर मौत के घाट उतार दिया।

विज्ञापन
मृतका के पिता बेलछी थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव निवासी उपेंद्र यादव ने बताया की 6 साल पूर्व उन्होंने अपनी बेटी की शादी कौशल यादव से किया था। शादी के बाद कुछदिन तो सब कुछ ठीक चला, लेकिन उसके बाद दामाद के द्वारा बराबर पैसे की मांग को लेकर बेटी के साथ मारपीट की जाने लगी। इसी बीच प्रियंका ने दो बेटियों को जन्म दिया। बेटा नहीं होने पर कौशल हमेशा प्रियंका को ताना मारने लगा।
मृतका के पिता ने बताया कि 12 मई को बेटे की शादी है। पूरा परिवार शादियों की तैयारी में जुटा हुआ था। इधर, दामाद ने फिर से पैसे मांगने को लेकर इकलौती बेटी को लाठी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया।
Comments are closed.