नालंदा- नालंदा में जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद प्रशासन एक्शन में है. शराब माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है. शुक्रवार को प्रशासन ने 19 शराब माफियाओं के मकानों पर बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया. प्रशासन ने 19 शराब माफियाओं के घर पर नोटिस चिपकाकर अतिक्रमित मकान को हटाने का अल्टीमेटम दिया था.
सुबह से भारी संख्या में सुरक्षा बलों के साथ प्रशासन छोटी पहाड़ी, बड़ी पहाड़ी के चिह्नित धंधेबाजों के मकानों को ध्वस्त कर रही है.जिला प्रशासन द्वारा शराब माफिया सुनीता देवी उर्फ मैडम, सूरज कुमार, नगीना चौधरी, संतोष चौधरी, अंडा चौधरी, देवानंद पासवान, आकाश पासवान, विकास पासवान, जितेंद्र कुमार उर्फ बोकरा, कारू पासवान, विजेंद्र चौधरी, रंजीत पासवान, पुकार बिंद सिंटू कुमार, पंकज पंडित, संजय पासवान उर्फ भोमा, मीना देवी उर्फ बुढ़िया मितू चौधरी और चंदन पासवान के मकान को ध्वस्त किया जा रहा है.

विज्ञापन
इस कारवाई को लेकर बिहारशरीफ एसडीओ कुमार अनुराग, सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी, अंचलाधिकारी धर्मेंद्र पंडित समेत कई थानों की पुलिस मौके पर मौजूद हैं. दरअसल, जहरीली शराब पीने से इस इलाके के 12 लोगों की मौत हो गई थी. उसके बाद जिला प्रशासन द्वारा बड़ी कार्रवाई शुरू की गई है. जिला प्रशासन द्वारा की जा रही कार्रवाई से इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया है. सबसे पहले शराब माफिया सुनीता देवी के मकान को ध्वस्त किया गया है.
Patna: गायघाट रिमांड होम की अधीक्षक वंदना गुप्ता के खिलाफ 24 घंटे के अंदर दूसरा FIR
Comments are closed.