The News Wall
साहस सच दिखाने की।

Muzaffarpur: सहारा इंडिया के शाखा प्रबंधक को किन्नरों ने साड़ी पहनाकर सड़क पर नचाया

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

मुजफ्फरपुर- मुजफ्फरपुर से एक अजीबोगरीब खबर सामने आ रही है. सहारा इंडिया के मैनेजर को किन्नरों ने बंधक बनाकर साड़ी पहनाकर नचाया. मामला ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र स्थित जुरन छपरा मेन रोड का है. हंगामा कर रहे किन्नरों ने जुरन छपरा मेन रोड को जाम भी कर दिया. प्रदर्शनकारी किन्नरों को कहना था कि उन लोगों ने सहारा इंडिया में 10 साल पैसे जमा किये थे. साल 2021 में भुगतान किया जाना था. लेकिन, कंपनी की तरफ से उन्हे दौड़ाया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार किन्नरों की एक टोली कंपनी कार्यालय के पास पहुंची थी. पैसे नहीं मिलने पर उन्होंने शाखा प्रबंधक को बंधक बना लियाऔर जुरन छपरा मेन रोड को जाम कर घंटों तक प्रदर्शन किया. इस दौरान किन्नरों ने साड़ी पहनाकर शाखा प्रबंधक को नचाया भी. किन्नरों के प्रदर्शन के चलते मौके पर काफी देर तक अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही.

विज्ञापन

विज्ञापन

इधर, मामले कि सूचना मिलने के बाद मौके पर पुहंची पुलिस ने जाम खाली कराने का प्रयास किया. इसके बाद प्रदर्शनकारी किन्नर और उग्र हो गए और नंगा होकर हंगामा करने लगे. जिसके बाद पुलिस पीछे हट गई. हालांकि कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस के वरीय अधिकारियों ने किन्नरों को समझा-बुझाकर हंगामा को शांत करवाया और जाम को खुलवाया. जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.

प्रदर्शनकारी किन्नरों ने बताया कि उन्होंने दस साल तक सहारा कंपनी में पैसे जमा करवाया था. साल 2021 में भुगतान किया जाना था. लेकिन कंपनी की तरफ से उनको बेवजह दौड़ाया जा रहा है. पूछने पर बताया जाता है कि कोर्ट का केस चल रहा है. किन्नरों ने कहा कि जब केस लंबित था. तो उनसे पैसे क्यों जमा करवाए गए थे. हागंमा कर रहे किन्नरों ने बताया कि अगर वे हर-हाल में पैसे वापस लेकर रहेंगे.

वहीं, इस मामले को लेकर सहारा इंडिया के शाखा प्रबंधक ने बताया कि किन्नरों ने दस साल पहले पैसे जमा करवाया था. 2021 में राशि का भुगतान किया जाना था. लेकिन कोर्ट में मामला चलने के चलते भुगतान नहीं किया जा सका है. शाखा प्रबंधक ने बताया कि 2022 के अंत तक कंपनी में पैसे जमा कराने वाले सभी लाभुकों को राशि का भुगतान कर दिया जाएगा.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

ADVERTISMENT

ADVERTISMENT

- Sponsored

- Sponsored

Comments are closed.