Motihari: दिनदहाड़े पूर्व मुखिया के बेटे की हत्या, 17 साल पहले मृतक के मुखिया पिता और भाई का हुआ था मर्डर
मोतिहारी- मोतिहारी में अपराधियों ने बुधवार को एक युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी. बाइक सवार बदमाशों ने शहर के श्रीकृष्णनगर मोहल्ले में युवक कुणाल को गोलियों से भून दिया. जानकारी के अनुसार, कुणाल कोटवा थाना क्षेत्र के कोटवा गांव का रहने वाला था. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. गुस्साये लोगों ने शहर के हॉस्पिटल चौक को जाम कर दिया है. लोगों में पुलिस के प्रति भारी आक्रोश है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि कुणाल सिंह गायत्री नगर स्थित अपने घर से बाजार की तरफ बाइक से निकल रहा था. उसी दौरान गायत्री मंदिर के पास अज्ञात अपराधियों ने कुणाल सिंह पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे कुणाल की मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने हॉस्पिटल चौक पर शव रखकर जाम कर दिया. घटना के दो घंटे बाद तक पुलिस के नहीं पहुंचने से लोगों का सब्र का बांध टूट गया. आक्रोशित लगातार सड़क जाम कर हंगामा करते रहे.

विज्ञापन
लोगों के आक्रोश को देख पुलिस मौके पर पहुंचने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही थी. काफी देर बाद मुफ्फसिल और छतौनी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन पुलिस को लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ा. आक्रोशितों ने मौके से पुलिस को खदेड़ दिया. हॉस्पिटल चौक पर जमकर हंगामा किया जाता रहा. फिलहाल मौके पर पुलिस लोगों को शांत करने की कोशिश कर रही है.
बता दें कि मृतक कुणाल सिंह के पिता नरेंद्र सिंह और उनके छोटे भाई की अगस्त 2005 में अपराधियों ने कोटवा कदम चौक के निकट हत्या कर दी थी. दोनों पिता पुत्र कोटवा से अपने घर लौट रहे थे. जिस समय नरेंद्र सिंह की हत्या हुई, उस समय वह अपने पंचायत के मुखिया थे. अब कुणाल की हत्या के बाद लोगों का गुस्सा चरम पर पहुंच गया है. आक्रोशित हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
Comments are closed.