Bihar: शराबबंदी वाले बिहार में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अपमान, असामाजिक तत्वों ने प्रतिमा को पहनायी शराब के रैपर की माला
मोतिहारी- महात्मा गांधी की कर्मभूमि में ही उन्हें लगातार अपमानित किया जा रहा है. एक बार फिर मामला मोतिहारी से सामने आया है. जहां तुरकौलिया गांधी घाट पर स्थापित गांधी की प्रतिमा पर असामाजिक तत्वों ने शराब के रैपर की माला पहना दी है.
मामला तुरकौलिया थाना से महज 100 मीटर दूर की है. सड़क किनारे ये घाट बनाया गया है और उसी कैम्पस में महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थापित की गयी है. और उसी मूर्ति पर शराब के रैपर की माला पहनायी गयी है.

विज्ञापन
आपको बता दें कि महज दो दिनों पहले मोतिहारी के चरखा पार्क के पीछे लगी महात्मा गांधी की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों ने छतिग्रस्त कर दिया था जिसमें पुलिस ने एक नशेड़ी व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
लेकिन इसी बीच जिले में ये दूसरी घटना घटित हो गयी है. जिसके बाद पुलिस की बेचैनी बढ़ गयी है. पुलिस ने इस मामले में अभी कोई कार्रवाई नहीं की है.
Comments are closed.