The News Wall
साहस सच दिखाने की।

Milk Powder के पैकेट में छिपाकर ले जा रहे अफीम की बड़ी खेप असम एक्सप्रेस से बरामद

- sponsored -

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

कटिहार- कटिहार रेल पुलिस ने ड्रग्स तस्करी के एक अनोखे तरीके का खुलासा किया है. रेल पुलिस ने कटिहार जंक्शन पर डिब्रूगढ़ से लालगढ़ जा रही अवध असम एक्सप्रेस से 25 लाख से ज्यादा मूल्य का अफीम बरामद किया है. स्लीपर कोच नम्बर 2 के शौचालय के पास एक काले रंग के बैग में ब्रांडेड कंपनी के दूध के पैकेटों के भीतर छुपाकर रखा गया था. लावारिश बैग की तलाशी के क्रम में पुलिस को ये सफलता मिली.

रेल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर डिब्रूगढ़ से लालगढ़ जाने वाली(15909) अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन में छापेमारी कर अफीम की खेप को बरामद किया है. सूचना के आधार पर जैसे ही ट्रेन कटिहार जंक्शन पहुंची, जीआरपी के जवानों ने पूरे ट्रेन को कवर कर सघन तलाशी अभियान शुरू किया. इसी दौरान ट्रेन के स्लीपर कोच नम्बर 2 के शौचालय के पास जवानों ने एक लावारिस बैग को देखा.

विज्ञापन

विज्ञापन

उन्होंने बैग के बारे में पता किया तो किसी भी यात्री ने बैग को अपना नहीं बताया. इसके बाद पुलिस ने बैग को खोल कर देखा तो बैग के अंदर दूध के 10 पैकेट मिले. शक के आधार पर जवानों ने जब दूध के पैकेट की जांच की तो पैकेट के अंदर अफीम छिपाकर रखे गए थे. इसके बाद रेल पुलिस ने दूध के पैकेट वाले बैग को जब्त कर लिया.

रेल थानाध्यक्ष ज्योति प्रकाश ने ड्रग्स मामले में बताया कि फिलहाल रेल पुलिस पूरे मामले के अनुसंधान में जुटी है. इस मामले में आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस के वरीय अधिकारियों के अनुसार हाल के दिनों में गुवाहाटी-नई दिल्ली मुख्य लाइन पर कटिहार होकर ट्रेन से ड्रग्स के कारोबार में काफी इजाफा हुआ है. रेल और जिला पुलिस की सक्रियता से शराब, ड्रग्स और विदेशी मुद्रा की कई खेप पकड़ी गई है.

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

ADVERTISMENT

ADVERTISMENT

- Sponsored

- Sponsored

Comments are closed.