The News Wall
साहस सच दिखाने की।

Bihar: एक साथ निकलीं 5 अर्थियां, पूरे गांव में पसरा मातमी सन्‍नाटा, नहीं जले चूल्‍हे

- sponsored -

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

कैमूर- बिहार के कैमूर जिले में भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. गांव से एक साथ 5 अर्थियां निकलीं तो पूरे गांव में मातमी सन्‍नाटा पसर गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. पूरा गांव शोक-संतप्‍त था. भीषण सड़क हादसे के हुए 24 घंटे से ज्‍यादा का वक्‍त बीच चुका है, लेकिन इसके जख्‍म अभी ताजा हैं. गांव वालों को अभी भी यकीन नहीं हो रहा है कि जो कल तक उनके साथ थे, अब वे इतनी दूर जा चुके हैं जहां से लौटना संभव नहीं है.

परिजनों के साथ ही मृतकों के साथी-संगी भी सदमे में हैं. दुख के आलम का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पूरे गांव में एक चूल्‍हा तक नहीं जला. रविवार को हादसे में 6 लोगों की मौत हुई थी. इनमें से 5 मृतक एक ही गांव के थे. हादसे के बाद सोमवार को भी गांव में मातम पसरा रहा. अपनों के खोने के गम में पूरा गांव डूबा रहा.

विज्ञापन

विज्ञापन

सड़क हादसे में मारे गए 6 में से 5 लोग सिरबीट गांव के रहने वाले थे. इनकी पहचान शिवगहन कुशवाहा, शांति देवी, भानु राम, रुकसाना खातून, दिलीप राम (सभी सिरबीट गांव निवासी) और मुराही देवी ( भभुआ थाना के भेकास गांव निवासी) के तौर पर की गई थी.

सिरबीट गांव में हर तरफ सन्नाटे के बीच रुक-रुक कर निकलने वाली सिसकियों की आवाज से लोगों  भावुक हो जा रहे थे. सोमवार को गांव से एक साथ 5 अर्थियां निकलीं तो परिजन दहाड़ें मार कर रोने लगे. पूरा गांव गम में डूब गया. ऐसा जान पड़ा जैसे कोई किसी को ढांढस बंधाने में सक्षम नहीं है. शवों का अंतिम संस्‍कार करके लोग जब देर रात गांव लौटे तो फिर से रोने की आवाज से पूरा गाँव भावुक हो गया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

ADVERTISMENT

ADVERTISMENT

- Sponsored

- Sponsored

Comments are closed.