हजारीबाग- झारखंड के एक बड़े शराब माफिया अरुण सिंह को गिरफ्तार किया गया है. वह झारखंड से बिहार के विभिन्न जिलों में शराब की सप्लाई करता था. बिहार के कई शराब माफिया उसके कॉन्टेक्ट में थे. दो महीने पहले औरंगाबाद जिले में देसी शराब की एक बड़ी खेप पकड़ी गई थी. इस मामले में वह मुख्य आरोपी है और कोर्ट ने उसकी गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी किया था.
इसके खिलाफ बीते 2 मई 2022 को औरंगाबाद के जम्होर थाना में मामला दर्ज किया गया था. इसकी गिरफ्तारी के लिए मध निषेध विभाग और औरंगाबाद थाना की पुलिस काफी दिनों से जुटी हुई थी. इसी बीच गुप्त सूचना मिली कि वह झारखंड के हजारीबाग में छिपा हुआ है. जिसके बाद छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

विज्ञापन
मद्य निषेध विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बीते 2 मई को औरंगाबाद में एक ट्रक को जब्त किया गया था. जिसमें 1425 लीटर देसी शराब बरामद हुई थी. ट्रक चालक से पूछताछ के दौरान शराब माफिया अरुण सिंह का नाम सामने आया था. जिसके बाद कोर्ट से मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए वांरट जारी किया.
आरोपी मूल रूप से झारंखड का निवासी है. आरोप है कि वह झारखंड से बिहार के विभिन्न जिलों में अवैध शराब की सप्लाई करता है. उसके कॉन्टेक्ट में बिहार के कई शराब माफिया भी हैं. मद्य निषेध विभाग का भी मानना है कि आरोपी से पूछताछ के क्रम में अवैध शराब कारोबारी के कई बड़े नाम सामने आ सकते हैं.
Comments are closed.