पटना- सीएम नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री आवास एक अर्णे मार्ग पर आज इफ्तार पार्टी का आयोजन किया. दो साल के बाद मुख्यमंत्री आवास पर इफ्तार पार्टी दी गई है. इस पार्टी में पक्ष विपक्ष के कई नेताओं को आमंत्रित किया गया है. मुस्लिम समाज के प्रमुख लोगों को भी इफ्तार पर दावत दी गई है. कई लोग सीएम की इस इफ्तार पार्टी में शामिल होने पहुंचे हैं.
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन, मंत्री नितिन नवीन सहित कई बडे़ नेता मुख्यमंत्री आवास में आयोजित इफ्तार पार्टी में शामिल होने पहुंचे. विपक्षी नेताओं में आरजेडी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे और कांग्रेस के शकील अहमद खान भी सीएम आवास पहुंचे हैं. जदयू के कई मंत्री भी इस इफ्तार पार्टी में शामिल हैं. बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव भी पार्टी में पहुंचे हैं.

विज्ञापन
इफ्तार में आने वाले लोगों को सुरक्षा की पूरी जांच पड़ताल के बाद ही सीएम आवास में एंट्री दी जा रही है. 2 साल से लगातार कोरोना के कारण मुख्यमंत्री आवास में इफ्तार पार्टी का आयोजन नहीं हो रहा था. लेकिन इस साल कोरोना नियंत्रण में है और उसके बाद ही मुख्यमंत्री ने इफ्तार पार्टी आयोजन का फैसला लिया. मुख्यमंत्री खुद पूरे आयोजन की निगरानी करते हैं. बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी शुरू से इस आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे हैं. मुख्यमंत्री आमिर सुबहानी को ही इसकी जिम्मेदारी देते हैं.
इफ्तार पार्टी में नॉनवेज और वेज दो तरह की व्यवस्था की गई है. इसके लिए विशेष रूप से कारीगरों को बुलाया गया है. 100 से अधिक कारीगरों ने इफ्तार के लिए शाकाहारी और मांसाहारी भोजन बनाया है. कदमकुंआ से कारीगरों की टीम को बुलाया गया. वहीं पंडाल की विशेष व्यवस्था की गई है और उसके लिए भी 80 लोगों की टीम ने सीएम हाउस में काम किया.
Comments are closed.