The News Wall
साहस सच दिखाने की।

Gaya: भाकपा माओवादी की केंद्रीय कोर कमेटी का सदस्य मिथिलेश मेहता गिरफ्तार, कई कांडों में पुलिस को थी तलाश

- sponsored -

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

गया- जिले की पुलिस ने भाकपा माओवादी के केंद्रीय कोर कमेटी के सदस्य मिथिलेश मेहता उर्फ मिथलेश महतो उर्फ रोहित उर्फ अभिषेक उर्फ भिखारी उर्फ गेहूं दा को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है. नक्सली की गिरफ्तारी गया जिला के आमस थाना क्षेत्र से हुई है.

इस संबंध में गया के एसएसपी हरप्रीत कौर ने मंगलवार को बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सली मिथिलेश मेहता झारखंड राज्य के बूढ़ा पहाड़ क्षेत्र से इलाज के लिए गया आनेवाला है. जिसके बाद एक स्पेशल टीम का गठन किया गया. जिसमें गया और औरंगाबाद जिला पुलिस के अलावा सीआरपीएफ एवं कोबरा की टीम को शामिल किया गया. पुलिस की कई टुकड़ियां बंट कर गया-औरंगाबाद सीमा क्षेत्र पर तैनात थीं.

तभी आमस थाना क्षेत्र के डेल्हो-महापुर सड़क मार्ग पर एक व्यक्ति को संदेह के आधार पर रोक-कर पूछताछ की गयी. पूछताछ के बाद यह सत्यापन हुआ कि यह वही नक्सली है, जिसके बारे में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार नक्सली मिथिलेश मेहता औरंगाबाद जिले के कुटुंबा थाना क्षेत्र का विष्णुपुर खैरा गांव का रहनेवाला है. इसकी तलाश पुलिस को कई कांडों में थी.

विज्ञापन

विज्ञापन

गया एसएसपी ने बताया कि साल 2018 में जेल से छूटने के बाद एक बार फिर से नक्सली गतिविधि में शामिल हो गया. साल 2019 में गया जिला के छकरबंधा थाना क्षेत्र में रहकर नक्सली गतिविधियों को अंजाम देता रहा. साल 2020 में बांके बाजार थाना क्षेत्र के सोनदाहा गांव में सरकारी भवन को विस्फोट कर उड़ाने में शामिल था.

साथ ही धनगाई थाना क्षेत्र के झांझी गांव में सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस पर हमला करने सहित अन्य कई कांडों में इसकी संलिप्तता रही है. उन्होंने बताया कि बिहार झारखंड के विभिन्न थानों में इसके ऊपर कई मामले दर्ज हैं. भाकपा माओवादी के केंद्रीय कोर कमेटी के सदस्य मिथिलेश मेहता को मिथलेश महतो, रोहित, अभिषेक, भिखारी और गेहूं दा के नाम से भी जाना जाता है.

 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

ADVERTISMENT

ADVERTISMENT

- Sponsored

- Sponsored

Comments are closed.