Patna: गांधी मैदान में हजारों की संख्या में जुटे पासी समाज के लोग, ताड़ी पर प्रतिबंध हटाने की मांग को लेकर किया विधानसभा मार्च
पटना- ताड़ी पर से प्रतिबंध हटाने की मांग को लेकर सैकड़ों की संख्या में पासी समाज के लोगों ने बुधवार को विधानसभा मार्च किया. इस मार्च को गांधी मैदान से विधानसभा कुच करना था. हालांकि पुलिस के अधिकारियों द्वारा समझाने बुझाने के बाद, पासी समाज के लोगों ने गांधी मैदान में सभा की.
पटना में जन आक्रोश मार्च में शामिल लोगों का कहना है कि राज्य में ताड़ी पर प्रतिबंध को पूरी तरह से हटाया जाए. उनकी मांग है कि सरकार नीरा का व्यापार शुरू करने के लिए कह रही है, लेकिन जो लोग ताड़ी का व्यापार कर रहे हैं उनके साथ नाइंसाफी क्यों कर रही है.

विज्ञापन
अपनी मांगों के समर्थन में पासी समाज के लोग पटना के गांधी मैदान में एकत्रित हुए थे. ये लोग विधानसभा घेराव के लिए पटना के गांधी मैदान में हजारों की संख्या में जुटे थे. इन लोगों का साफ तौर पर कहना है कि, सरकार की नीति हमारे लिए सही नहीं है. हम लोगों को ताड़ी बेचने दिया जाए. साथ ही पासी समाज ने कहा कि, पुलिसिया जुल्म अब और नहीं सहेंगे. इसको लेकर पासी समाज के लोग विधानसभा घेराव करेंगे.
दरअसल सरकार ने ताड़ी बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया है. पासी समाज के लोग ताड़ी बेचने का काम करते हैं. इन लोगों का आरोप है कि पुलिस प्रशासन हम लोगों को परेशान करती है. जिसको लेकर पटना के गांधी मैदान में विधानसभा घेराव करने के लिए हजारों की संख्या में पासी समाज के लोग एकत्रित हुए हैं. हालांकि इन लोगों का कहना है कि अगर सरकार ताड़ी बंद करती है तो रोजगार मुहैया कराया जाए. इन लोगों ने कहा कि यह हमारा पुश्तैनी रोजगार है. इसी से हम लोगों का जीवन यापन होता है. वहीं अपनी मांगों से अवगत कराने के लिए सरकार से मिलने का प्रयास भी किया जा रहा है. 5 सदस्यीय टीम सरकार से मिलने का प्रयास भी कर रही है.
Comments are closed.