खगड़िया- खगड़िया के बंधन बैंक में दिनदहाड़े डकैती हुई है। हथियार बंद अपराधियों ने 40 लाख रुपए लूट लिए हैं। वारदात एमजी मार्ग स्थित बंधन बैंक की शाखा में हुई है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार, बैंक में सबकुछ सामान्य चल रहा था. इसी दौरान हथियारों के साथ पहुंचे बदमाशों ने सबसे पहले बैंक के गार्ड के बंदूक छिन कर तोड़ दिया. हथियारबंद अपराधियों को देख बैंक में अफरातफरी मच गई। डकैतों ने हथियार के बल पर बैंककर्मियों और ग्राहकों को बंधक बना लिया. उसके बाद लूटपाट शुरू कर दी.
इस दौरान अपराधियों ने बैंक गार्ड का सिर भी पिस्टल से फोड़ दिया।बताया जा रहा है कि इस दौरान लुटेरों ने लगभग 40 लाख रुपए लूट लिए. हालांकि यह अधिकारिक आंकड़ा नहीं है. फिलहाल घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है.

विज्ञापन
पुलिस ने बैंक मैनेजर से घटना जानकारी ली। CCTV की मदद से पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गई। लोगों का कहना है कि अपराधियों को पकड़ने में पुलिस की बड़ी लापरवाही देखी गई। इतनी बड़ी डकैती बावजूद पुलिस नाकेबंदी करने के बजाए बैंक के अंदर CCTV खंगालने में जुट गई।
घायल बैंक गार्ड ने बताया कि बैंक के अंदर घुसते ही अपराधियों ने हथियार के बल पर पकड़ लिया। इसके बाद मेरी रायफल तोड़ दी और पिस्टल के बट से मेरा सिर फोड़ दिया। इसके बाद सभी को बंधक बनाकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। अपराधियों ने सभी के मोबाइल भी छीन लिए।
DSP सुमित कुमार ने बताया कि बैंक में लूटपाट की सूचना मिली है। CCTV के आधार पर अपराधियों की तलाश चल रही है। इलाके की नाकेबंदी कर दी गई है। कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।
Comments are closed.