आरा- बिहार के आरा में दशहरे की रात बर्थडे पार्टी के दौरान प्रॉपर्टी डीलर की हत्या कर दी गई. हथियार बंद बदमाशों ने उसकी गोली मारकर हत्या की है. घटनास्थल से शराब की खाली बोतल और मटन के साथ खाने-पीने की अन्य चीजें भी मिलीं है. जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि वहां पहले शराब और कबाब की कॉकटेल पार्टी हुई और फिर हथियार से लैस बदमाशों ने बड़े ही चालाकी से घटना को अंजाम देकर फरार हो गए है. मामला नगर थाना क्षेत्र के शिवपुर मोहल्ले का है.
मृतक की पहचान नवादा थाना क्षेत्र के जवाहर टोला निवासी शिव बालक राम के 38 वर्षीय पुत्र जितेंद्र सिंह उर्फ केबी बताया जा रहा है. जिसका पूर्व में आपराधिक इतिहास भी रहा है. वह प्रॉपर्टी डीलर का भी काम करता था. बताया जा रहा है कि जितेंद्र सिंह उर्फ केबी दशहरा की रात अपने दोस्तों के साथ शिवपुर मोहल्ले में बर्थडे पार्टी मना रहा था. इसी बीच हथियार से लैस बदमाशों ने उसे गोली मार दी.

विज्ञापन
वहीं मामले की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर आरा सदर के एएसपी हिमांशु कुमार और नगर थानाध्यक्ष अनील कुमार के साथ भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचा गया है. साथ ही पुलिस मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया है.
एएसपी ने कहा कि पुलिस फिलहाल पूरे मामले की सघनता से जांच कर रही है. क्राइम सीन में देखा गया कि ये लोग पार्टी कर रहे थे, तभी गोली मारी गई है. प्रथम दृष्टया में इनको गन शॉट इजरी है. कुछ खोखे भी बरामद हुए हैं. पोस्टमोर्टम रिपोर्ट के बाद पता चलेगा कि गोली मारने से पहले स्ट्रगल हुआ था कि नहीं, लड़ाई हुई थी कि नहीं” जल्द ही इस इस कांड में शामिल अपराधियों की शिनाख्त कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
Comments are closed.