मोतिहारी- मोतिहारी में पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया। गांववालों ने घेर को पुलिस पर पत्थर, लाठी-डंडों और कुर्सी से हमला किया। पुलिस किसी तरह से जान बचाकर गांव से भागी। पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। हमले में एसआई समेत 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए। बाद में भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे अफसरों ने तीन को गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार, जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के राजपुर पंचायत के बहुआरा गांव में जमीन को लेकर जुबैदा खातून और रामबाबू दास के बीच विवाद था। जुबैदा के आवेदन पर कल्याणपुर पुलिस रविवार देर रात जांच करने गई। पुलिस रामबाबू के दरवाजे पर पहुंच विवाद के बारे में जानकारी ली। इस बीच रामबाबू ने बताया कि जुबैदा के पति ने यह जमीन मेरे नाम से रजिस्ट्री कर दिया है, जिसे जुबैदा खाली नहीं कर रही है। कागजात मेरे पास है। फिर SI समीम अहमद जुबैदा के घर पर जा कर उससे पूछताछ की, जहां जुबैदा को लगा कि पुलिस पक्षपात कर रही है।

विज्ञापन
इसके बाद उसके समर्थक और ग्रामीण नाराज हो गए। उसके समर्थक और ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी पर हमला कर दिया। इसमें पुलिस वालों ने गाड़ी भगा कर अपनी जान बचाई। इसमें पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। इस हमला में SI समीम अहमद, जय कुमार उपाध्याय, विनोद कुमार सिंह, हरमेस सिंह आदि को हल्की चोट आई है।
घटना के संबंध में कल्याणपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि जुबैरा खातून ने जमीन विवाद को लेकर एक आवेदन दिया गया था।इसकी जांच करने SI समीम अहमद गए। आरोपी का बात सुनने के बाद खातून के पास पहुंचे, जब उन्होंने के कहा कि तुम्हारा पति इस जमीन का रजिस्ट्री दूसरे के नाम से कर दिया है तो इसे खाली करना होगा। इसी बात पर नाराज हो कर उस पर हमला कर दिया। इसमें SI समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। मामले तीन हमलावरों को गिरफ्तार किया गया है।
Comments are closed.