नालंदा- नालंदा में दिनदहाड़े बैंक में लूट की घटना को बदमाशों ने अंजाम दिया है. बदमाशों ने दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की बड़गांव शाखा को निशाना बनाया है। बैंक के कैशियर उत्तम प्रसाद सिंह के अनुसार, घटना दिन के एक बजे के करीब हुई है।
उन्होंने बताया कि 4 की संख्या में आए हथियारबंद बदमाश बैंक में घुसे और हथियार के बल पर ग्राहकों को बंधक बना लिया। फिर रुपए की मांग करने लगे। विरोध करने पर मारपीट करते हुए सेफ रूम ले गए। वहां से 6.20 लाख और कैश काउंटर पर रखे 1.48 लाख रुपए लूट ले गए। जाते-जाते बैंक में लगे CCTV का हार्ड डिस्क भी निकाल लिया। दो अन्य बदमाश बैंक के बाहर निगरानी कर रहे थे। लूटपाट के बाद सभी बाइक से कुंडलपुर की ओर फरार हो गए।घटना की जानकारी मिलते ही राजगीर DSP प्रदीप कुमार, नालंदा थानाध्यक्ष दिनेश सिंह व सर्किल इंस्पेक्टर अरुण कुमार बैंक पहुंचे। DSP ने बताया कि आसपास के CCTV कैमरों को खंगाला जा रहा है।

विज्ञापन
बताया गया कि ग्रामीण बैंक प्रबंधन सुरक्षा के लिए पुलिस विभाग पर ही पूरी तरह निर्भर है। बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था सिर्फ पुलिस की पेट्रोलिंग ड्यूटी और चौकीदारों के भरोसे है। एक अधिकारी के अनुसार, हमारे बैंक में गार्ड रखने का कोई प्रावधान नहीं है। यह लो-कास्टिंग बैंक है। सुरक्षा के लिए स्थानीय थाने की मदद ली जाती है। ये बड़ा कारण है कि ग्रामीण बैंक बदमाशों के टारगेट पर है.
Bihar: आरा के दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में दिनदहाड़े 12 लाख रुपए की लूट
Comments are closed.