मधुबनी- बिहार के मधुबनी में कांग्रेस नेता हिमांशु कुमार के बेटे समेत 4 लोगों को अपराधियों ने गोली मार दी, जिससे वे लोग बुरी तरह घायल हो गए. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया इसके बाद सभी को इलाज के लिए हेरिटेज अस्पताल ले जाया गया, जहां इनका का इलाज चल रहा है. घटना बासोपट्टी थाना क्षेत्र के सिरियापुर गांव की है. घटना के बाद पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में लिया है.

विज्ञापन
जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने कांग्रेस किसान प्रकोष्ट के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु कुमार के बेटे को घेरकर कर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिसमें कांग्रेस नेता हिमांशु कुमार के पुत्र 25 वर्षीय कल्याण कुमार और उनके 3 और साथी गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जिसके बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस तत्परता दिखाते हुए घटनास्थल पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
बताया जाता है कि धान अधिप्राप्ति को लेकर हिमांशु कुमार लगातार आवाज उठा रहे थे और उन्हें धमकी भी मिल रही थी. जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस से भी की थी. जानकारी के अनुसार सभी युवक आम के बगीचे से घर लौट रहे थे, इसी दौरान घात लगाए अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें चार लोगों को गोली लगी. आवाज सुनकर परिजन दौड़े तो उनपर भी अपराधियों ने फायरिंग कर दी. सभी लोग घर की तरफ भागे और जान बचाई. घटना के बाद पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है. जिनसे पूछताछ कर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.
Comments are closed.