The News Wall
साहस सच दिखाने की।

Bihar: भाभी के एकतरफा प्यार में पड़े देवर ने पत्नी का किया मर्डर, भाभी पर भी जानलेवा हमला

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

भोजपुर- बिहार के आरा में एक सनकी देवर ने अपनी भाभी से एकतरफा प्यार के चक्कर में पत्नी की हत्या कर दी. उसके बाद भाभी को भी मारने की कोशिश की. मामले की सूचना के बाद जांच में जुटी पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए हत्या के आरोप में पति और ससुर समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पूरा मामला चरपोखरी थाना क्षेत्र के कोयल गांव का है.

दरअसल आरोपी जयराम कुमार अपनी भाभी से प्यार करता था. उसकी पत्नी अक्सर इसका विरोध किया करती थी. इसी गुस्से में आकर मंगलवार की शाम उसने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. देवर के इस जुर्म की गवाह उसकी भाभी बनी. जो खुद उसके एकतरफा प्यार से परेशान थी. वहीं, इस इसके बाद आरोपी अपने भाई और पिता के साथ मिलकर अपनी भाभी को भी मारने की प्लानिंग करने लगा. युवक की भाभी ने खुद पुलिस को इस मामले की पूरी जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस ने हत्या के आरोप में पति, ससुर समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से हत्या में इस्तेमाल देसी पिस्टल और चार मोबाइल बरामद किए गए हैं. मृतका की पहचान 20 वर्षीय पूनम कुमारी के रूप में हुई.

विज्ञापन

विज्ञापन

बताया जाता है कि 20 वर्षीय पूनम कुमारी और उसकी बड़ी बहन पूजा कुमारी की शादी कृष्णा सिंह के दोनों बेटे जयराम और बड़े बेटे रमेश से 5 मई 2012 को धूमधाम से हुई थी. पूनम और पूजा दोनों सगी बहने हैं.  शादी के बाद आरोपी जयराम का संबंध पत्नी पूनम से ज्यादा उसकी भाभी से था. पूनम हमेशा इस अवैध संबंध का विरोध करती थी. जिसके चलते जयराम ने उसे अपने रास्ते से हटाने के लिए पूनम की गोली मार कर हत्या दी. इतनी ही नहीं ससुर कृष्णा सिंह भी अपनी बहुओं पर गंदी नजर रखता था.

वहीं, भोजपुर पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने बताया कि महिला की हत्या एक सोची समझी साजिश थी. आरोपी जयराम का अपनी ही भाभी से अवैध संबंध था. जिसका विरोध मृतक करती थी. उसी को लेकर पति ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद आरोपी द्वारा ही पुलिस को सूचना दी गई थी कि उसकी पत्नी की किसी ने गोली मारकर हत्या कर दी है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored

- Sponsored

ADVERTISMENT

ADVERTISMENT

Comments are closed.