आरा- आरा में हथियारबंद बदमाशों ने सोमवार को दिनदहाड़े 12 लाख रुपए की लूट की। बदमाशों ने पहले गार्ड को पीटा और उसके बाद हथियार दिखा कर मैनेजर, कर्मचारी और ग्राहक को किनारे कर वारदात को अंजाम दिया। घटना गजराजगंज ओपी के बीबीगंज गांव स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की है। लूट की घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस कप्तान विनय तिवारी भी घटनास्थल पर पहुंचे. साथ में कई थानों की टीम भी पहुंची है. करीब 15 लाख रुपये लूटने की बात सामने आ रही है.
Comments are closed.