Bihar: भागलपुर में फिर हुआ बम ब्लास्ट, नाथनगर में कूड़े के ढेर पर रखा था बम, इलाके में मची अफरा-तफरी
भागलपुर- भागलपुर का नाथनगर एक बार फिर धमाके से दहल उठा है. इस बार ब्लास्ट कूड़े के ढेर पर रखे बम से हुआ. बता दें कि भागलपुर में लगातार बम धमाके हो रहे हैं. कई बच्चे इन धमाकों के शिकार हो चुके हैं. पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है लेकिन धमाके रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं.
गुरुवार को एक बार फिर बम विस्फोट हुआ है. नाथनगर स्थित नूरपुर में इस बार यह बम ब्लास्ट हुआ है. धमाका ऐसा था कि इसकी आवाज काफी दूर तक सुनाई दी. जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. बताया जाता है कि कूड़े के ढेर के पास यह बम रखा गया था. जो अचानक ब्लास्ट हो गया है. हालांकि इस धमाके में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की.

विज्ञापन
बता दें कि 3 मार्च को भागलपुर के ततारपुर थाना क्षेत्र के काजीवलीचक मुहल्ले में ब्लास्ट होने से पूरा इलाका थर्रा गया था. रात करीब 11 बजे यह ब्लास्ट हुआ और यह इतना जबरदस्त था कि पूरा घर जमींदोज होने के साथ आसपास के घर भी क्षतिग्रस्त हो गए. इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई है और दर्जनभर लोग घायल हुए हैं. विस्फोट इतना भीषण था कि इसकी गूंज काफी दूर तक सुनाई पड़ी. घर में भीषण विस्फोट से पूरे शहर में हड़कंप मच गया.
Bihar: शराब की खेप ले जा रही कार पलटी, शराब लूटने की मची होड़
Comments are closed.