The News Wall
साहस सच दिखाने की।

Gaya: चेकिंग के दौरान कार से 68 लाख कैश बरामद, झारखंड के दो युवक गिरफ्तार

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

गया- बिहार के गया में एसएसपी की गठित क्यूआरटी टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. टीम द्वारा चलाए जा रहे स्पेशल ड्राइव के दौरान एक कार की तलाशी ली गई. इस दौरान कार से 68 लाख से अधिक कैश की बरामदगी हुई है. टीम ने मौके से दो युवकों को हिरासत में लिया है. दोनों झारखंड के रहने वाला है.

गया शहर के रामपुर थाना अंतर्गत क्यूआरटी द्वारा सोमवार की देर रात्रि में स्पेशल ड्राइव चलाया जा रहा था. इसी दौरान रामपुर थाना अंतर्गत गेवाल बीघा के समीप एक कार को रोका गया. तलाशी के दौरान कार से दो बैग मिले, जिसमें एक बैग में 50 लाख और दूसरे बैग में 18 लाख से अधिक नकदी रखे थे. कुल 68 लाख 25 हजार 9 सौ रुपए बरामद किए गए. इतने बड़े पैमाने पर नकदी को झारखंड के रामगढ़ ले जाया जा रहा था.

विज्ञापन

विज्ञापन

कार से रुपए मिलने के बाद पुलिस ने पैसे के साथ दोनों को हिरासत में ले लिया. हिरासत में लिए गए रवि कुमार सिंह, पिता वीरेंद्र सिंह, बीआर कॉलोनी रांची रोड पोस्ट मरार जिला रामगढ़ और दूसरा व्यक्ति राहुल कुमार सिंह खुसरो थाना बेरमो जिला बोकारो का रहने वाला है. दोनों का कहना है, कि वे लोग सरिया का व्यवसाय करते हैं.

इन दोनों के द्वारा पुलिस को बताया गया है, कि काशीनाथ मोड़ स्थित कमलेश पोद्दार से पचास लाख रुपए और जहानाबाद अनिल स्टील से 18 लाख 25 हजार 9 सौ रुपया लिए और इसे झारखंड लेकर जा रहे थे. हालांकि, गया पुलिस ने इसकी सत्यता जानने को लेकर कार्रवाई की तो जिस व्यवसाई से पैसे लेने की बात कह रहे थे. वह दोनों मुकर गए. बड़े पैमाने पर जब्त कैश का मामला पूरी तरह से संदिग्ध होता जा रहा है. फिलहाल पैसे को ट्रेजरी में रखवाया जा रहा है. वहीं, आयकर विभाग की टीम को भी इसकी जानकारी दी गई है. सूचना मिलने के बाद आयकर विभाग की टीम मामले की पड़ताल में जुट गई है.

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

ADVERTISMENT

ADVERTISMENT

- Sponsored

- Sponsored

Comments are closed.