The News Wall
साहस सच दिखाने की।

Patna: बिहार में शराब पीने वालों को नीतीश कुमार ने बताया महापापी और महा अयोग्य

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

पटना- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि जो लोग शराब पीते हैं वह हिन्दुस्तानी नहीं हैं. विधान परिषद में बोलते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि ‘राष्ट्रपिता की भावना, बापू की भावना को भी अगर कोई नहीं मानता है, तो हम मानते ही नहीं हैं कि वो हिन्दुस्तानी है. वो भारतीय तो है ही नहीं.’ विधान परिषद में आरजेडी पार्षद के बयान पर उन्होंने यह बात कही.

उन्होंने कहा कि ‘शराब पीने वाला काबिल तो है ही नहीं, वो महा अयोग्य है, महापापी है. जो राष्ट्रपिता बापू की बात को भी नहीं सुनता है समझता है तो उसका क्या मतलब.’ सीएम ने कहा कि इसे देखना चाहिए प्रचार करना चाहिए. शराब का दुनिया भर में कितना बुरा असर है. इन सब बातों को लोगों को बताना चाहिए. ‘अन्य राज्यों को भी इसे देखना चाहिए. आमदनी हो जाता है दारू बनाने में उसी के चलते नहीं कर रहा है.’

विज्ञापन

विज्ञापन

बता दें कि बिहार में शराबबंदी लागू है. शराबबंदी को लेकर सीएम काफी सख्त हैं और इसे रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे है. वहीं, सरकार ने शराबबंदी कानून में एक बार फिर संशोधन भी किया है. विधानसभा में संशोधन विधेयक पारित किया जा चुका है और अब सरकार शराब पीने वालों के प्रति नरमी बरतेगी.

मद्य निषेध एवं उत्पाद मंत्री सुनील कुमार ने कहा है कि शराब पीकर पकड़े जाने पर जुर्माना कर, छोड़ दिया जाएगा. इसके लिए राशि तय की जा रही है और एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट को कार्यभार सौंपा जाएगा. अगर अपराधी जुर्माना जमा करने में सक्षम नहीं है, तो उसे एक महीने की जेल हो सकती है. नए नियम के तहत एक प्रावधान ये भी है कि जब किसी अपराधी को पुलिस की ओर से प्रतिबंध के उल्लंघन के लिए पकड़ा जाता है, तो आरोपी को उस व्यक्ति का नाम बताना होगा जहां से शराब प्राप्त की गई थी.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

ADVERTISMENT

ADVERTISMENT

- Sponsored

- Sponsored

Comments are closed.