Bihar: BJP विधायक भागीरथी देवी ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफे का किया एलान, कहा- पार्टी में मुझे दलित समझ कर दरकिनार कर दिया है
बिहार- बिहार भाजपा में फिर एकबार विधायक की नाराजगी अपनी पार्टी से दिखी है. पश्चिम चंपारण की रामनगर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक पद्मश्री भागीरथी देवी ने पार्टी से नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए पार्टी के कई पदों से इस्तीफा देने का एलान किया.
भागीरथी देवी अपने पार्टी के क्रियाकलापों से परेशान होकर इस्तीफा दे रही हैं। उनका आरोप है कि उनको दलित समझ कर पार्टी के नेता पूछते नहीं है। उनकी राय नहीं लेते हैं। उनको तवज्जो नहीं देते है। 5 बार से विधायक रही भागीरथी देवी पश्चिमी चंपारण की बीजेपी के लिए चेहरा है। हर बार सबसे पहले भागीरथी देवी का ही टिकट तय होता है। भंगी समाज से आने वाली भागीरथी देवी ने भाजपा नेताओं पर बड़ा आरोप लगाया है और इससे तंग आकर इस्तीफा दिया है। उन्होंने कहा कि अब मैं पार्टी के पदों से इस्तीफा दे दूंगी हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि वह भाजपा में बनी रहेंगी और विधायक बनी रहेंगी।

विज्ञापन
भाजपा विधायक ने कहा कि रामनगर की जनता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवान हैं. मुझे जनता ने ही पांच बार जिताया और जनता के सेवा में हमने कोई कमी नहीं की. उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मुझे इग्नोर किया जाने लगा है. जैसे किसी मक्खी को फेंका जाता है. दलित समझकर हमें अलग छांट दिया है और कोई नहीं पूछता है. यह आरोप लगाया कि दलित को बगहा जिला में कोई इज्जत नहीं दे रहा है.
भागीरथी देवी ने वीडियो जारी कर बताया कि भाजपा के बगहा जिला कमिटी उनका अपमान करती है. वहीं ये भी कहा कि प्रदेश अध्यक्ष को भी इसकी शिकायत एक साल पहले हमने की. लेकिन केवल सांत्वना दिया गया.
पद्मश्री होते हुए भागीरथी देवी ने कहा कि मेरी परेशानी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल जानते है, लेकिन कोई करवाई नही होती है। दलित समझ कर मुझे परेशान किया जाता है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी मेरे लिए भगवान है। उनके साथ मैं हूँ। उन्होंने ही मुझे पद्मश्री दिया था। लेकिन संगठन के किसी पद पर नही रहूंगी।
Comments are closed.