The News Wall
साहस सच दिखाने की।

Bhagalpur: सिपाही ट्रेनिंग कैंप के पास धमाका, मौके पर पहुंची डॉग स्क्वायड टीम

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

भागलपुर- भागलपुर जिले के ललमटिया थाना क्षेत्र के सिपाही प्रशिक्षण केंद्र के पूर्वी आवासीय परिसर के मुख्य दरवाजे पर शुक्रवार को अचानक विस्फोट होने से अफरातफरी मच गई। डॉग स्क्वायड की टीम की मदद से सीटीएस क्वार्टर परिसर स्थित जंगल-झाड़ी में अन्य जगहों पर सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

घटना के संबंध में पुलिसकर्मी ने बताया कि दोपहर में सभी परिवार आराम कर रहे थे, तभी अचानक बहुत तेज आवाज हुई। बाहर निकलकर देखे तो काला धुआं हो रहा था। एक ऑटो जो पानी लदा था, उसी के पिछले चक्के से विस्फोटक दबा और विस्फोट हो गया। हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

विज्ञापन

विज्ञापन

घटना की जानकारी मिलते ही सिटी एएसपी शुभम आर्या, नाथनगर इंस्पेक्टर मो. सज्जाद हुसैन, ललमटिया थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार सदलबल मौके पहुंचे और मामले की जांच की। एएसपी ने बताया कि संदिग्ध विस्फोटक पदार्थ के फटने की सूचना पर पुलिस टीम जांच को पहुंची थी। मौके से अवशेष पदार्थ के रूप में में कांटी, नट आदि बरामद किए गए हैं। कोई बमनुमा पदार्थ बरामद नहीं हुआ है। मामले की जांच की जा रही है। ऐसी घटना को अंजाम देने वाले की पहचान की जा रही है।

 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

ADVERTISMENT

ADVERTISMENT

- Sponsored

- Sponsored

Comments are closed.