Bhagalpur: भागलपुर ब्लास्ट पर बोले कांग्रेस विधायक, उसी घर में क्यों होता है बार-बार ब्लास्ट, हो सीबीआइ जांच
पटना- बिहार के भागलपुर में हुए भीषण ब्लास्ट में अब तक 14 लोगों की मौत हो गई जबकि 10 लोग घायल हैं। भागलपुर में हुए विस्फोट को लेकर अब सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है। बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के दौरान सदन के बार ब्लास्ट को लेकर सियासी बयानबाजी देखने को मिली। भागलपुर से कांग्रेस के विधायक अजीत शर्मा ने इस मामले की जांच की मांग की है। उन्होंने प्रशासन पर भी आरोप लगाते हुए सीबीआई जांच (CBI) की मांग की है। कांग्रेस विधायक का कहना है कि आखिर उसी घर में बार-बार विस्फोट क्यों होता है।

विज्ञापन
भागलपुर ब्लास्ट पर कांग्रेस के विधायक अजीत शर्मा ने दुख जताया है। उन्होंने कहा है कि भागलपुर में 2018, 2020 में भी उसी घर में विस्फोट हुआ था। उन्होंने कहा कि भागलपुर में बम बनाया जा रहा है इसकी खबर पुलिस को क्यों नहीं है। आखिर बिहार की पुलिस क्या कर रही है। अजीत शर्मा का कहना है कि उसी घर में क्यों बार बार विस्फोट हो रहा है। इस विस्फोट से भागलपुर में दहशत है। उन्होंने कहा कि इस मामले के लेकर सीबीआई जांच होनी चाहिए।
गौरतलब है कि भागलपुर के तातारपुर थाना इलाके के कजवलीचक में स्तिथ नवीन आतिशबाज के मकान में गुरुवार की रात करीब 11.30 बजे विस्फोट हुआ। लोग जबतक कुछ समझ पाते उससे पले दो मंजिले मकान की पूरी तरह मलबे में बदल गया। इस विस्फोट में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 11 लोगों को घायल बताया जा रहा है। ब्लास्ट किन वजहों से हुआ इसको लेकर लगातार जांच जारी है। इसके साथ ही पुलिस विस्फोटक कहां से आया इसकी भी जांच कर रही है।
Comments are closed.