The News Wall
साहस सच दिखाने की।

Bihar: डॉक्टर के बेटे के बंद घर से 4 जिंदा बम, एक राइफल और कारतूस बरामद, जांच में जुटी पुलिस

- sponsored -

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

औरंगाबाद- बिहार के औरंगाबाद में एक डॉक्टर के बेटे के घर से 4 जिंदा बम मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी है। घर से एक राइफल और कारतूस भी बरामद किया गया है। हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि उस घर में शराब है।सूचना के फौरन बाद उनके नेतृत्व में छापेमारी की गई। बंद घर की चाभी इसी गांव के निवासी इमाम के पास रहती थी। उससे चाभी मंगवाकर घर को खुलवाया गया। फिर एक कमरे की तलाशी ली गई है। जहां से एक रेक पर रखे चार जिंदा बम, एक देशी रायफल एवं देशी शराब जब्त किया गया। यह छापेमारी दाउदनगर पुलिस ने बुधवार को तरार गांव में की है.

विज्ञापन

विज्ञापन

जिस घर से ये चीजे बरामद हुई है, वह घर इसी गांव के निवासी डॉ. एनामुल हक के बेटे फैजल हक का है। इस घर में हमेशा ताला बंद रहता है। यह कार्रवाई गुप्त सूचना पर एसडीपीओ कुमार ऋषि राज के नेतृत्व में की गई। एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि उस घर में शराब है।सूचना के फौरन बाद उनके नेतृत्व में छापेमारी की गई। बंद घर की चाभी इसी गांव के निवासी इमाम के पास रहती थी। उससे चाभी मंगवाकर घर को खुलवाया गया। फिर एक कमरे की तलाशी ली गई है। जहां से एक रेक पर रखे चार जिंदा बम, एक देशी रायफल एवं देशी शराब जब्त किया गया।

एसडीपीओ ने बताया कि देसी राइफल, जिंदा कारतूस एवं देशी शराब को जब्त कर थाना लाया गया है। जबकि बम को वहीं पर छोड़ दिया गया है और डिफ्यूज करने के लिए सीआरपीएफ के बम निरोधक दस्ता को मौके पर बुलाया गया है।

 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored

- Sponsored

ADVERTISMENT

ADVERTISMENT

Comments are closed.