The News Wall
साहस सच दिखाने की।

Buxar: एक किसान के खेत से खुदाई के दौरान मिले प्राचीन सोने के सिक्के

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

बक्सर- बिहार के बक्सर जिला के डुमरांव के नावानगर प्रखंड के गिरिधर बराव गांव में एक किसान के खेत से खुदाई के दौरान प्राचीन कालीन सोने के 5 सिक्के मिले. सिक्के मिलने की खबर जंगल में आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई. देखते ही देखते सैकड़ों ग्रामीण इकठ्ठा हो गए. किसी ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस तीन सिक्के को बरामद करने के साथ ही अन्य 2 सिक्कों की बरामदगी के लिए ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है.

बताया जाता है कि किसान परिवार अपने खेत से निकलने वाले सोन के सिक्कों को पुलिस को देने से इनकार कर दिया है. जिसके बाद पुलिस समझाने का प्रयास कर रही है. किसान के खेत से बरामद सिक्का किस शासन काल का है इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है. अनुमान लगाया जा रहा है कि यह सिक्का चेरो खरवार के प्रसिद्ध राजा केशवा महाराज के काल का है. उक्त खेत के पास पुलिस ने पहरा बिठा दिया है. सूत्रों की माने तो पुरातत्व विभाग से इस पूरे खेत की खुदाई कराई जाएगी. अन्य लोगों के वहां जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

विज्ञापन

विज्ञापन

मिली जानकारी के अनुसार जिस खेत से सोने के सिक्के मिले हैं, वह बिहारी साह और हरिहर साह का खेत है. जिस पर गांव के ही धंनेश्वर महतो की पत्नी बिहसी देवी और उसका पुत्र भीम महतो मालगुजारी पर सब्जी की खेती कर रहे थे. रविवार को बिहसी अपने बेटे के साथ सब्जी की फसल उगाने के लिए बांस बल्ला गाड़ने के लिए जमीन की खुदाई कर रही थी. इस दौरान एक-एक कर पांच सोने के सिक्के मिले. आसपास के किसानों ने जब खेत से सोने के सिक्के निकलते देखा तो पूरे गांव में इसकी चर्चा कर दी और बात पुलिस तक पहुंच गई.

इस सम्बंध में डुमरांव एसडीएम कुमार पंकज से जब फोन पर पूछा गया तो उन्होने बताया कि थाने से रिपोर्ट मंगाई गई है. जिसके बाद जांच व खुदाई के लिए पुरातत्व विभाग को पत्र लिखा जाएगा. खेत में खुदाई के दौरान जो सोने के सिक्के मिले हैं, वो काफी पुराने प्रतित हो रहे हैं. वहीं इस मामले में बक्सर एसपी नीरज कुमार सिंह ने कहा कि खेत में खुदाई के दौरान पांच सोने की सिक्के प्राप्त होने की सूचना मिली. जिसके बाद सोनवर्षा थानाध्यक्ष को भेजा गया. जहां तीन सिक्के बरामद हुए. दो का पता लगाया जा रहा कि वो सिक्के किसके पास हैं.

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

ADVERTISMENT

ADVERTISMENT

- Sponsored

- Sponsored

Comments are closed.