पटना- STF में पदस्थापित 7 पुलिसकर्मियों को 15 अगस्त, पर राष्ट्रपति पुलिस वीरता पदक से अलंकृत किया गया है. दरअसल, नवगछिया एवं खगरिया जिला के कुख्यात एवं राज्य सरकार द्वारा 50000 का इनामी अपराधकर्मी दिनेश मुनि गिरोह, के साथ 04.06. 2022 को नवगछिया जिला के भवानीपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर दियारा इलाके में STF की भीषण मुठभेड़ हुई.
इस मुठभेड़ में कुख्यात अपराधकर्मी दिनेश मुनि मारा गया। दिनेश मुनि पर पसराहा थानाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह की पुलिस मुठभेड़ में हत्या सहित दर्जनों कांड दर्ज थे. इस मुठभेड़ में जान की परवाह न करते हुए इन पुलिसकर्मियों ने अदम्य साहस का परिचय दिया था. आज इन्हें इस वीरता के लिए ही सम्मानित किया गया है।

विज्ञापन
पुलिसकर्मी जिन्हें सम्मानित किया गया
1. पु.अ.नि. बैजनाथ कुमार
2. पु.अ.नि. संतोष कुमार सिंह
3. पु.अ.नि. विकाश कुमार
4. कमांडो राजेश कुमार
5. कमांडो इंद्रदेव कुमार
6. सि. अंजन कुमार एवं
7. सि. विमलेश कुमार
Comments are closed.