सिवान- बिहार में एक बार फिर जहरीली शराब का कहर देखने मिला है. बुधवार को सिवान जिले में जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत का मामला सामने आया है. हालांकि प्रशासन की ओर से फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं की गई है.
बुधवार को सीवान में संदिग्ध हालात में 3 लोगों की मौत हो गई। घटना दरौंदा थाना क्षेत्र के ढेबर गांव की है। मृतक के परिजनों का कहना है कि उनके परिवार के सदस्य की मौत जहरीली शराब से हुई है। परिजनों ने बताया, गांव में सभी लोगों ने शराब पी थी। इसके बाद सभी की तबीयत बिगड़ने लगी। इसके बाद उनकी मौत हो गई।

विज्ञापन
मृतकों में ढेबर निवासी लालधर मांझी के 35 वर्षीय पुत्र कमलेश मांझी, स्व.रामप्रश्न मांझी के 70 वर्षीय पुत्र अवध मांझी तथा लाल मोहम्मद मियां के पुत्र 30 वर्षीय नूर मोहम्मद शामिल हैं। वहीं शराब मामले में फंसने के डर से मृतक के परिजनों ने शव को जला दिया है। लेकिन जैसे ही मौके पर पुलिस पहुंची, सभी श्मशान घाट से भाग गए। मौके पर पहुंचे महाराजगंज सर्किल इंस्पेक्टर बालेश्वर राय टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक के परिजनों से पुलिस मिलकर मामले की जांच कर रही है।
इधर, बेतिया में भी दो लोगों की संदिग्ध मौत हुई है। आशंका है कि इनकी मौत देसी चुलाई शराब पीने से हुई है। मामला बेतिया के नौतन थाना क्षेत्र के खापटोला गांव का है। बुधवार सुबह दो लोगों की मौत के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। आसपास के लोगों की भीड़ जुटने लगी।
स्थानीय लोगों ने आशंका जताई कि दोनों की मौत शराब पीने से ही हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर बेतिया जीएमसीएच अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस का कहना है कि- ‘पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।
Comments are closed.