पटना- बिहार में तबादलों का सिलसिला जारी है. राज्य सरकार ने बिहार प्रशासनिक सेवा के 28 अधिकारियों का तबादला शुक्रवार को कर दिया. इसको लेकर सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है. सरकार ने बिहार अपर समाहर्ता और उप सचिव स्तर के अधिकारियों का तबादला किया है.राजस्व एवं भूमि सुधार, शिक्षा, गृह विभाग, समाज कल्याण, पंचायती राज से लेकर स्वास्थ्य महकमे मंड बड़े पैमाने पर तबादला हुआ है. इसकी अधिसूचना शुक्रवार को जारी की गयी है.

विज्ञापन
Comments are closed.