इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है।बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद हैदराबाद के लिंगपल्ली से रांची के लिए ट्रैन को रवाना किया गया है।इस ट्रेन में प्रवासी झारखण्ड वासी है।जो भिन्न कार्यों से हैदराबाद या उसके आसपास में रह रहे थे।प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रैन सुबह 5 बजे खुली है जो रांची के हटिया स्टेशन पर रात के 11 बजे पहुंचेगी। 24 कोच के इस ट्रैन में 1200 झारखंड वासी को भेजा गया है।केन्द्र सरकार से आदेश मिलने के बाद यह पहला ट्रेन चलाया गया है जो हैदराबाद से चलकर हटिया स्टेशन आने वाली है।साथ ही हटिया स्टेशन आने के बाद सभी को कोरेन्टीन किया जायेगा।गौरतलब है कि कोरोना वैश्विक महामारी के कारण हुए देशव्यापी लॉक डाऊन के वजह से झारखंड से बाहर रहकर रोजगार के साथ पढ़ाई लिखाई करने वाले लोग फंसे थे जिन्हें सरकार की पहल के बाद घर वापसी हो रही है।
Comments are closed.