28 मई को सोशल मीडिया पर ऑनलाइन कैंपेन चलाएगी कांग्रेस पार्टी ,गरीब परिवारों के लिए 10000 रूपये की करेगी मांग
कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी के निर्देश पर कांग्रेस पार्टी 28 मई को सोशल मीडिया पर ऑनलाइन कैंपेन चलाएगी। पार्टी कैंपेन के माध्यम से केंद्र सरकार से हर वैसे जरूरतमंद परिवार को आर्थिक मदद के लिए दस-दस हजार रुपये देने की मांग करेगी जो इनकम टैक्स के दायरे में नहीं आते हैं। कांग्रेस ने कहा है कि लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूर,किसान,कर्मचारी, गरीब ,छोटे उद्यमी,एमएसएमई से जुड़े लोग,ठेला खोमचा, कुली नाई, ऑटो चालक, रिक्शा चालक,रोज कमाने खाने वाले ऐसे तमाम गरीब लोग जिन्होंने पिछले 2 महीने के अंदर अपनी अपने जीवन यापन में संकट का सामना कर रहे हैं,पैसे पैसे को मोहताज हैं। ऐसे तमाम प्रत्येक परिवारों को 10000 देने की मांग पार्टी के द्वारा ऑनलाइन कैंपेन के माध्यम से भारत की सरकार एवं प्रधानमंत्री से की जाएगी । इसको लेकर झारखंड सहित पूरे देश में 28 मई को दिन के 11:00 बजे से 2:00 बजे तक सोशल मीडिया पर ऑनलाइन कैंपेन चलाया जाएगा । कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के निर्देश पर संगठन प्रभारी केसी वेणुगोपाल ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी को पत्र लिखकर अपने-अपने राज्यों में कैंपेन चलाने का निर्देश दिया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे ने बताया कि झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव एवं विधायक दल के नेता आलमगीर आलम के नेतृत्व में कांग्रेस के सभी विधायक, सांसद, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद ,मंत्री,जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ,मोर्चा संगठनों के अध्यक्ष ,विभागों के प्रमुख, संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ता जो भी सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं ऐसे तमाम लोग 28 मई को पूर्वाह्न 11:00 बजे से 2:00 बजे दिन तक प्रत्येक गरीब परिवारों को ₹10000 देने के लिए केंद्र सरकार से ऑनलाइन कैंपेन के माध्यम से मांग की जाएगी। कांग्रेस ने कहा है कि इस कैंपेन में कम से कम पूरे देश भर से पचास लाख कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल होंगे एवं केन्द्र सरकार से मांग करेंगें। गौरतलब है कि कांग्रेस लॉकडाउन को लेकर प्रधानमंत्री को निशाने पर लेती रही है. साथ ही कांग्रेस पार्टी गरीबों को एकाउंट में पैसे देने की भी मांग करती रही है.
Comments are closed.