रांची- स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आज झारखंड की राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झंडोत्तोलन किया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने झारखंडवासियों को आश्वस्त किया कि राज्य को विकास की डगर पर ले जाया जा रहा है. रांची के मोरहाबादी मैदान में राज्य की जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड स्थापना दिवस 15 नवंबर से सीएम सारथी योजना प्रारंभ की जा रही है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि 15 नवंबर से सीएम सारथी योजना लागू होगी. जिसके तहत विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निशुल्क प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के साथ साथ प्रोत्साहन भत्ता उपलब्ध कराया जाएगा.

विज्ञापन
सीएम ने देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में अध्ययन के लिए बच्चों के समक्ष आर्थिक परेशानी को देखते हुए गुरुजी स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड योजना की घोषणा की. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने सरकारी स्कूलों में खाली पड़े शिक्षकों एवं प्रयोगशाला सहायक के 37000 पदों को अगले 06 महीने में भरने का वादा किया. साथ ही उच्च शिक्षा को और बेहतर एवं सर्वसुलभ बनाने के लिए झारखंड खुला विश्वविद्यालय एवं पंडित रघुनाथ मुर्मू जनजातीय विश्वविद्यालय में शिक्षकों के रिक्त 2716 पदों को जेपीएससी के माध्यम से भरने की भी घोषणा की.
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी कर्मियों के लिए पुरानी पेंशन बहाल करने के सम्बन्ध में मैंने वादा किया था. इस सम्बन्ध में कैबिनेट से प्रस्ताव भी पारित हो चुका है. SOP निर्माण की प्रक्रिया आगे बढ़ रही है, शीघ्र ही इसे पूर्णरुपेण लागू कर दिया जायेगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि खनिज संसाधनों से परिपूर्ण और संभावनाओं से भरे हमारे राज्य में विकास को गति देने के लिए नई नीतियाँ बनाई गई है. इसी उद्देश्य से सेक्टर्स खासकर खाद्य प्रसंस्करण, नवीकरणीय ऊर्जा, लॉजिस्टिक्स, खनिज तथा वस्त्र आधारित उद्योगों पर विशेष रूप से ध्यान केन्द्रित किया गया है. श्रम आधारित उद्योगों के स्थापना से राज्य में रोजगार के नये अवसर सृजित होंगे वहीं दूसरी तरफ नई एवं आधुनिक प्रौद्योगिकी पर आधारित उद्योगों की स्थापना से औद्योगिक राज्य के रूप में झारखंड की पहचान फिर से स्थापित होगी.
Comments are closed.