सीएम हेमन्त सोरेन ने नीतीश कुमार को लिखा पत्र , घायल कक्षपाल को बेहतर इलाज हेतु आवश्यक मदद करने का किया आग्रह।
झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने पटना के पीएमसीएच में इलाजरत झारखण्ड पुलिस के जवान रजनीश कुमार चौबे की समुचित इलाज हेतु आवश्यक मदद का आग्रह करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा है। सीएम हेमंत सोरेन को जानकारी दी गई कि साहिबगंज मंडलकारा में पदस्थापित सिपाही रजनीश कुमार चौबे को इलाज के लिए पटना स्थित पीएमसीएच में एडमिट कराया गया है। मुख्यमंत्री को बताया गया कि इलाज में किसी तरह की कोई मदद नहीं मिल पा रहा है।जिसके बाद मुख्यमंत्री हेमन्त ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह किया है।
अपराधियों में जेल से चंद कदम दूरी पर मारी थी गोली।

विज्ञापन
बता दें कि गुरुवार की रात मंडल कारा के कक्षपाल रजनीश चौबे को आजाद नगर में मंडल कारा से कुछ ही दूरी पर तीन नकाबपोश अपराधियों ने हथियार लेकर खदेड़ा। कक्षपाल गली में महादेवगंज की मुखिया एलिसमा के घर में घुस गए। अपराधियों ने घर में घुसकर उन्हें गोली मार दी। भागते समय अपराधियों ने बम भी चलाया।
पटना के PMCH में चल रहा है ईलाज।
अपराधियों की गोली से घायल साहिबगंज मंडल कारा के कक्षपाल रजनीश चौबे को बेहतर इलाज के लिए पटना भेजा गया है। वहां पीएमसीएच में उनका इलाज चल रहा है। बताया जाता है कि उन्हें तीन गोली लगी है। इनमें एक गोली गर्दन, दूसरी पेट व तीसरी कूल्हे में लगी है। अब तक एक भी गोली नहीं निकाली जा सकी है। वे बेहोश हैं। बताया जा रहा है कि दो-तीन दिन में ऑपरेशन होने की उम्मीद है।
Comments are closed.